Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit के हाथ पर इस सुपरस्टार ने था थूका, हॉकी स्टिक लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ी थीं एक्ट्रेस

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:53 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से जुड़ा एक किस्सा है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। एक बार फिल्म के सेट पर बॉलीवुड के एक बहुत बड़े सुपरस्टार ने माधुरी के हाथ पर थूक दिया था जिसने एक्ट्रेस का पारा बढ़ा दिया था।

    Hero Image
    सुपरस्टार को मारने के लिए हॉकी स्टिक लेकर भागी थीं माधुरी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से सिनेमा को नवाज है। उनकी खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते थे। यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर दिल हार बैठते थे। उनसे जुड़े कई किस्से हैं जो फिल्मी गलियारों में मशहूर हैं। एक किस्सा एक्ट्रेस के हाथ पर थूकने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, शायद ही आपको पता हो कि एक अभिनेता ने माधुरी दीक्षित के हाथ पर थूक दिया था। यह अभिनेता कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 90 दशक का सुपरस्टार था और आज भी बड़े पर्दे पर उसका सिक्का चलता है। उस वक्त जब माधुरी के हाथ पर उस स्टार ने थूका, तब एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गई थीं और उसे मारने के लिए हॉकी स्टिक तक उठा ली थी।

    आमिर ने माधुरी के हाथ में थूका था

    यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) हैं। किस्सा 1990 में आई फिल्म दिल (Dil) के सेट का है। आमिर के साथ माधुरी लीड रोल में थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने एक्ट्रेस के साथ एक प्रैंक किया था जिसने उन्हें नाराज कर दिया था। एक बार खुद आमिर ने फरहान अख्तर के शो में खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ मजाक किया था। उन्होंने माधुरी से झूठ बोला था कि वह उनका हाथ पढ़ेंगे, लेकिन फिर उन्होंने उनके हाथ में थूक दिया था। ऐसा वह कई लोगों के साथ कर चुके थे। 

    यह भी पढ़ें- 'देवदास' को ब्लॉकबस्टर बनाने में Shah Rukh Khan का हाथ, क्लाइमेक्स सीन में किंग खान की तिकड़म ने दिया था रियल टच

    Dil

    Photo Credit - IMDb

    हॉकी स्टिक लेकर पीछे भागने लगी थीं माधुरी

    जब आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के साथ ऐसा किया था, तब वह गुस्से से लाल हो गई थीं और हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछे दौड़ने लगी थीं, वो भी सेट पर। 2016 में आस्क मी एनिथिंग के समय माधुरी ने इस किस्से को सबसे नॉटी बताया था। उन्होंने कहा था, "दिल के सेट पर आमिर खान का हॉकी स्टिक से पीछा किया क्योंकि उन्होंने मेरे साथ प्रैंक किया था। यह मेरी अब तक की सबसे नॉटी हरकत है।"

    यह भी पढ़ें- खलनायक के साथ बोल्ड सीन करने के नाम पर निकल आए Madhuri Dixit के आंसू , तुरंत कर दिया था मना