'ज्ञान मत बांटो...' Shah rukh Khan की फिल्म Raaes के निर्देशक ने Aamir Khan पर कसा तंज, फिर डिलीट किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है। इस बीच एक्टर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी मूवी का प्रमोशन करने के लिए शामिल हुए। उन्होंने लाइव कमेंट्री भी की। उन्होंने हिंदी में लाइव कमेंट्री की। इस बीच वो ऐसा कुछ कह गए कि राहुल ढोलकिया ने उन्हें ताना मारा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का मंगलवार रात रोमांचक अंत हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपना पहला खिताब जीता। अहमदाबाद में हुए आईपीएल फाइनल में कई बॉलीवुड हस्ती भी मौजूद रहे।
कमेंट्री बॉक्स में नजर आए आमिर खान
PBKS की सह-मालिक प्रीति जिंटा अपनी टीम को चियर करने के लिए मौजूद थीं। वहीं अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की RCB का साथ देने के लिए बालकनी में बैठी नजर आईं। कमेंट्री बॉक्स में सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर का प्रचार करते हुए कुछ और रंग भर दिया।
यह भी पढ़ें: Aamir khan इतनी हॉलीवुड फिल्मों का बना चुके हैं रीमेक!, कुछ की तो दर्शकों को नहीं लगी भनक
लोगों ने लगाया पक्षपात का आरोप
आमिर मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे और सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के साथ आईपीएल 2025 फाइनल के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में 20 मिनट तक कमेंट्री की। आमिर की कमेंट्री पर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने खेल के बारे में उनके ज्ञान की प्रशंसा की, जबकि अन्य विराट कोहली और आरसीबी के प्रति उनके पक्षपातपूर्ण रवैये से नाराज थे।
राहुल ढोलकिया ने आमिर पर कसा तंज
इस बीच शाह रुख खान की फिल्म रईस के निर्देशक रहे बॉलीवुड फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान आमिर खान की कमेंट्री पर कटाक्ष किया। राहुल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा,"यार पिक्चर का प्रमोशन करो ज्ञान मत बताओ। मैं चाहता हूं कि इस साल कोहली और अगले साल जिंटा जीतें! ये दोनों ही जुनूनी लोग अपनी दृढ़ता के लिए जीतने के हकदार हैं।"
कौन हैं राहुल ढोलकिया?
यह ध्यान देने वाली बात है कि राहुल ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग के कारण लोग अंदाजा लगा रहे कि यह आमिर के लिए था। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करने के कुछ घंटों बाद ही उसे डिलीट कर दिया। राहुल को उनकी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म परजानिया के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है जो गुजरात दंगों पर आधारित थी। हालांकि शाह रुख और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ साल 2017 में आई उनकी फिल्म रईस से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।