Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा के साथ अनबन पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं और वह कभी भी...'

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    आमिर खान ने दिग्गज निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म रंगीला में काम किया था जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिली थी। मगर इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी। हाल ही में अभिनेता ने राम गोपाल के साथ अपने अनबन को लेकर बात की है।

    Hero Image
    राम गोपाल वर्मा से लड़ाई पर बोले आमिर खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रंगीला आमिर खान की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के अलावा इसे क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा भी गया था। आमिर की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई थी। मगर बिहाइंड द सीन मामला कुछ ठीक नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान के लिए कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद दोनों के बीच ऐसी दीवार खड़ी हुई कि उन्होंने दोबारा कभी काम नहीं किया। हाल ही में, आमिर खान ने राम के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है।

    राम के साथ अनबन पर बोले आमिर

    दरअसल, सितारे जमीन पर के प्रमोशन के बीच आमिर खान ने रेडिट पर फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, "आपके और राम गोपाल वर्मा के बीच क्या गलत हुआ? वे एक बेहतरीन निर्देशक हैं और आपकी दोस्ती से आपको ही फायदा होगा।" इसक जवाब देते हुए आमिर ने कहा-

    राम गोपाल वर्मा और मेरे बीच कभी दोस्ती नहीं रही और मैं श्योर हूं कि मैं एक निर्देशक के रूप में उनकी कमी महसूस करूंगा।

    यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं

    राम गोपाल वर्मा का आमिर को लेकर बयान

    राम गोपाल वर्मा और आमिर खान के बीच उस वक्त अनबन बढ़ी, जब डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि रंगीला में एक वेटर ने आमिर खान से अच्छी परफॉर्मेंस दी है। लोगों ने माना कि वह आमिर की एक्टिंग की आलोचना कर रहे हैं और इस बात ने अभिनेता को बहुत ठेस पहुंचाया। इसी वजह से अभिनेता ने आजतक उनके साथ काम नहीं किया। बाद में राम ने सफाई दी थी कि उन्होंने आमिर की आलोचना नहीं की, बल्कि उनका कमेंट टेक्निकल ऑब्सर्वेशन को लेकर था।

    Photo Credit - IMDb

    आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं। यह कॉमेडी-स्पोर्ट्स ड्रामा 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। लाल सिंह चड्ढा के बाद अभिनेता तीन साल बाद बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर नहीं लाएंगे आमिर खान, अमिताब बच्चन की सलाह ने बढ़ाई थी एक्टर की हिम्मत