Sitaare Zameen Par Review: 'आंख खोल देगी', इस शख्स ने Aamir Khan की फिल्म को दिए फुल मार्क्स
आमिर खान (Aamir Khan) की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) की रिलीज से पहले ही पहला रिव्यू सामने आ गया है। एक बड़ी सेलिब्रिटी ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है और इसे आंख खोलने वाली मूवी बताया है। जानिए उन्होंने फिल्म के बारे में क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। मूवी की रिलीज से ठीक 10 दिन पहले ही इसका पहला रिव्यू भी सामने आया है। जिस शख्स ने फिल्म का पहला रिव्यू दिया है, उन्होंने इसे आंख खोलने वाली मूवी बताई है।
आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद उन्होंने कॉमेडी स्पोर्ट्स सितारे जमीन पर में अभिनय किया है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में आउट हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया था। दर्शकों ने इसकी खूब तारीफ की। सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने से पहले ही आमिर खान की टीम ने इसकी स्क्रीनिंग की।
सितारे जमीन पर का पहला रिव्यू
सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में जानी-मानी ऑथर सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने आमिर खान की ये फिल्म देखी और इंप्रेस हो गईं। उनका एक वीडियो आमिर की प्रोडक्शन कंपनी के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है जिसमें सुधा मूर्ति मूवी को आई ओपनर बता रही हैं। सुधा ने कहा-
मुझे लगता है कि यह एक आंख खोलने वाली फिल्म है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे बच्चों को नहीं समझते जिन्हें हम नॉर्मल नहीं कहते हैं। मगर यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है जहां आप समझ सकते हैं कि वे बहुत संवेदनशील हैं, उनका दिल साफ है और वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं क्योंकि जिंदगी के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत शुद्ध है।
यह भी पढ़ें- ‘हमारे पास VFX है…’ Sitaare Zameen Par में 23 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
सितारे जमीन पर देख गदगद हुईं सुधा मूर्ति
सितारे जमीन पर में अभिनय करने के साथ-साथ आमिर खान इसके प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म देखकर गदगद हुईं सुधा ने आगे कहा-
इन लोगों से सीखने के लिए यह बहुत ही बढ़िया सबक हैं। यह फिल्म इन लोगों को शामिल करती है जिनके पास अपने मन और काम का साम्राज्य है। यह फिल्म बहुत सारे बदलाव ला सकती है। हमें उन्हें अपने सामान्य सिस्टम में शामिल करना चाहिए और उन्हें सामान्य तरीके से पुनर्वासित करने की कोशिश करनी चाहिए। आमिर खान की एक बेहतरीन फिल्म देखने के लिए इतने बढ़िया अवसर के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
कब रिलीज हो रही सितारे जमीन पर?
अमेरिकन फिल्म चैम्पियंस की हिंदी रीमेक सितारे जमीन पर 10 दिन बाद यानी 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान जेनेलिया डिसूज के साथ लीड रोल निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्न ने किया है।
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्शन मूवी चल रहीं', Sitaare Zameen Par के लिए तनाव में Aamir Khan, बताया- बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।