Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guns And Gulaabs: कहानी और किरदारों के लिहाज से दमदार हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, जानें- OTT पर कहां देखें

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 05:41 PM (IST)

    Guns And Gulaabs एक्टर राजकुमार राव की नयी सीरीज गन्स एंड गुलाब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। राजकुमार ने अपने करियर के शुरुआत से ही अपने फिल्मों के सब्जेक्ट का चुनाव बड़ी सूझ बूझ से किया है। उनकी फिल्मों में दर्शक को मानरोंजन और मैसेज दोनों दिखाई पड़ता है। उनकी सीरीज गन्स एंड गुलाब देखने से पहले आप उनकी इन शानदार फिल्मों को देख सकते हैं।

    Hero Image
    Bollywood Actor Rajkummar Rao Best Movies on OTT.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Guns And Gulaabs: राजकुमार राव की वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब 18 अगस्त 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में राजकुमार के साथ दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु लीड रोल में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सीरीज 90 के दशक के गैंगस्टर्स को स्क्रीन पर लेकर आने वाली है। राजकुमार राव ऐसे एक्टर हैं, जो किरदारों को जीने के लिए जाने जाते हैं। गंस एंड गुलाब्स की रिलीज के मौके राव की कुछ दिलचस्प फिल्में, जिन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं।

    काई पो चे (Kai Po Che)

    यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म की कहानी तीनों दोस्त के पर है, जो मिलकर एक क्रिकेट ट्रेनिंग अकेडमी खोलने का प्लान करते हैं, लेकिन गोधरा में हुए दंगों की वजह से इनका प्लान मिट्टी में मिल जाता है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

    अलीगढ़ (Aligarh)

    साल 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म भी सत्य घटना पर आधारित थी। इसकी कहानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस से जुड़ी है, जिन्हें सेक्सुअल ओरिएंटेशन के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। राजकुमार राव ने फिल्म में एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया था।

    फिल्म में मनोज बाजपयी भी मुख्य किरदार में नजर आते हैं। फिल्म में राजकुमार की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।

    ट्रैप्ड (Trapped)

    यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। राजकुमार राव और गीतांजलि थापा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। ट्रैप्ड फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। राजकुमार राव का किरदार अपने 35वें फ्लोर पर अपने फ्लैट में लॉक हो जाता है और घर से बाहर निकलने का संघर्ष ही इस फिल्म में दिखाया गया है। जी5 पर फिल्म देखी जा सकती है।

    न्यूटन (Newton)

    साल 2017 में रिलीज हुई राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। इसमें लीड रोल निभा रहे राजकुमार का नाम न्यूटन कुमार ,है जो एक सरकारी विभाग में क्लर्क हैं और उसे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में इलेक्शन ड्यूटी के लिए भेजा जाता है। पुलिस और नक्सलियों के बीच वह कैसे शांति से चुनाव करवाता है, फिल्म इसी पर आधारित है। न्यूटन को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

    ओमेर्टा (Omerta)

    यह फिल्म पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में राजकुमार अहमद ओमार सईद शेख के किरदार में हैं और फिल्म ओमार के लंदन में शुरुआती दिनों से लेकर 2002 में उसके द्वारा पत्रकार डेनियल पर्ल की बेरहमी से हत्या करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग देखने को मिलती है। इसे जी5 पर देखा जा सकता है।

    स्त्री (Stree)

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा और हॉरर फिल्म है। फिल्म चंदेरी शहर पर आधारित है, जहां पुरुष एक महिला आत्मा के डर में रहते हैं। रात में अकेले होने पर पुरुषों का अपहरण कर लेती है। उससे बचने के लिए लोग अपने घर के बाहर "ओ स्त्री कल आना" लिखते हैं। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

    बधाई दो (Badhaai Do)

    फिल्म होमोसेक्सुअल लोगों की उन दिक्कतों पर बात करती है, जो उन्हें अपनी रेगुलर लाइफ में फेस करनी पड़ती हैं। जैसे उनका अकेलापन,अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किसी से बात ना कर पाना, फैमिली का सपोर्ट ना मिल पाना। इसमें राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर लीड रोल में हैं।

    गुलशन देवैया ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था। मनोरंजन के साथ-साथ यह फिल्म एक सीख और संदेश भी देती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।