Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG 2 Box Office Day 5: ओएमजी 2 ने गदर 2 के सामने घुटने टेकने से किया इनकार, 100 करोड़ क्लब की ओर लगाई दौड़

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 12:41 PM (IST)

    Akshay Kumar Film Oh My God 2 Box Office Collection Day 5 अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 ने 15 अगस्त को अच्छा बिजनेस किया। फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस का फायदा उठाने की पूरी कोशिश की। हालांकि मुकाबले में OMG 2 के सामने सनी देओल की गदर 2 खड़ी है लेकिन ओएमजी 2 बिना डरे अपना बिजनेस बढ़ाती जा रही है।

    Hero Image
    OMG 2 Box Office Collection Day 5

    नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में छाई हुई हैं। स्वतंत्रता दिवस ने भी फिल्मों को पूरा फायदा पहुंचाने की कोशिश की। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी शामिल है, जो बॉक्स ऑफिस पर पीछे हटने को राजी नहीं है। सनी देओल की गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से मुकाबला होने के बावजूद OMG 2 अपना कलेक्शन बढ़ाती जा रही है। अब फिल्म के स्वतंत्रता दिवस का कलेक्शन सामने आया है, जो फिल्म के बिजनेस में बढ़ोत्तरी की ओर इशारा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 एक गंभीर मुद्दे पर बात करने वाली फिल्म है। फिल्म का सब्जेक्ट बहुत स्ट्रॉन्ग है। ऐसे में ओएमजी 2 को दर्शक तो मिल रहे है, लेकिन शायद गदर 2 से मुकाबला भारी पड़ रहा है।

    घुटने टेकने से किया इनकार

    हालांकि, ओएमजी 2 ने अपने घुटने टेकने से मना कर दिए है। फिल्म अपना बिजनेस से तेजी से बढ़ाकर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की होड़ में है। 15 अगस्त को ओएमजी 2 ने छुट्टी का पूरा फायदा उठाया और बिजनेस में उछाल लेकर आई।

    15 अगस्त का उठाया फायदा

    स्वतंत्रता दिवस पर ओएमजी 2 के बिजनेस की रिपोर्ट अच्छी है। फिल्म ने 15 अगस्त को बिजनेस बढ़ाने की पूरी कोशिश की। ओएमजी 2 ने मंगलवार को देशभर में 17.10 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर OMG 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 72.27 करोड़ पहुंच गया है।

    कैसी रही ओएमजी 2 की शुरुआत ?

    ओएमजी 2, गदर 2 के साथ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने छलांग लगाते हुए 15.3 करोड़ की कमाई कर ली। ओएमजी 2 ने वीकेंड पर भी थिएटर्स में अपनी पकड़ दिखाई। रविवार को फिल्म ने 17.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर ओएमजी 2 ने 43.11 करोड़ की कमाई।  

    मंडे टेस्ट में हुई पास ?

    ओएमजी 2 के लिए मंडे टेस्ट में पास होना मुश्किल लग रहा था, लेकिन फिल्म ने हैरान करते हुए अपने बिजनेस को बनाए रखा। ओएमजी 2 ने सोमवार को 12.06 करोड़ का नेट बिजनेस किया और चार दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 55.17 पहुंच गया।

    100 करोड़ में होगी शामिल ?

    ओएमजी 2 अपनी लागत वसूलने की पूरी कोशिश कर रही है। रिलीज के पांच दिनों ने फिल्म 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है, जो इशारा कर रहा है कि  ओएमजी 2 जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। आने वाले वीकेंड पर फिल्म ये सीढ़ी भी चढ़ सकती है।