Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बचपन का प्यार' में दिखेगा अनुभव सिन्हा का नया अंदाज, राजकुमार राव और वाणी की जोड़ी के साथ होगा हटके धमाल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 06:00 AM (IST)

    अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म का नाम बचपन का प्यार होगा। राजकुमार राव और वाणी कपूर अभिनीत इस फिल्म की कहानी लखनऊ शहर में सेट होगी। अनुभव फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़ेंगे जबकि फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अपूर्व धर बडगैयां को दी गई है। अपूर्व ने अभिनेता जितेंद्र कुमार के साथ चमन बहार फिल्म बनाई थी जिसे खासा पसंद किया गया था।

    Hero Image
    'बचपन का प्यार' में दिखेगा अनुभव सिन्हा का नया अंदाज, राजकुमार राव और वाणी की जोड़ी

    रोमांटिक फिल्मों का दौर कहीं न कहीं लौटता नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, गदर 2 जैसी कई प्रेम कहानियां आएंगी। अब निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा भी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। पिछले काफी समय से अनुभव गंभीर विषयों पर फिल्में लेकर आ रहे थे, जिनमें आर्टिकल 15, मुल्क, थप्पड़, भीड़ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब उनसे जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार अनुभव छोटे शहर की प्रेम कहानी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी आगामी फिल्म का नाम बचपन का प्यार होगा। राजकुमार राव और वाणी कपूर अभिनीत इस फिल्म की कहानी लखनऊ शहर में सेट होगी। अनुभव फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़ेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अपूर्व धर बडगैयां को दी गई है। अपूर्व ने अभिनेता जितेंद्र कुमार के साथ चमन बहार फिल्म बनाई थी, जिसे खासा पसंद किया गया था। खबरों के अनुसार अगले महीने से राजकुमार और वाणी फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे।

    यह पहली बार होगा, जब वाणी अनुभव के बैनर तले काम करेंगी, जबकि राजकुमार इससे पहले अनुभव के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ में अभिनय कर चुके हैं। बचपन का प्यार के अलावा उन्होंने अनुभव के साथ एक और एंथोलाजी फिल्म की है। इस फिल्म को बनाने से पहले अनुभव नेटफ्लिक्स की हाइजैक ड्रामा सीरीज आईसी 814 पर काम खत्म कर लेना चाहते हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह समेत कई कलाकार होंगे।