Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ में Coolie रह चुके हैं Rajinikanth, सिर्फ 2 रुपये में उठाया था दोस्त का सामान, छलक पड़े थे आंसू

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कुली (Coolie) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और अभिनेता ने एक इवेंट में रिवील किया कि वह खुद भी रियल लाइफ में कुली रह चुके हैं। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि एक बार वह फूट-फूटकर रो पड़े थे।

    Hero Image
    रियल लाइफ में कुली रह चुके हैं रजनीकांत। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत आज हिंदी और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह पिछले पांच दशक से बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दिल जीता। 74 साल के रजनीकांत जल्द ही कुली (Coolie) में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज निर्देशित मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और अभिनेता इसके प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने रिवील किया है कि वह रियल लाइफ में भी कुली रह चुके हैं।

    असली में कुली थे रजनीकांत 

    फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले रजनीकांत ने गुजारा करने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए हैं। कुली के प्री-रिलीज इवेंट में अभिनेता ने अपने शुरुआती दौर के बारे में एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब वह कुली हुआ करते थे तब लोग उन पर चिल्लाया करते थे। यहां तक कि एक बार तो वह बुरी तरह रो पड़े थे।

    यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: 'कुली' क्यों है 'वॉर 2' से बेहतर, इन 5 कारणों से रजनीकांत पड़ेंगे ऋतिक रोशन पर भारी

    Rajinikanth

    Photo Credit - X

    रजनीकांत के निकल पड़े थे आंसू

    रजनीकांत ने बताया, "जब मैं कुली था तो मुझ पर कई बार चिल्लाया जाता था। एक दिन एक आदमी ने मुझे दो रुपये दिए और कहा कि मैं उसका सामान एक टेम्पो में लाद दूं। उसकी आवाज मुझे जानी-पहचानी लगी। मुझे एहसास हुआ कि वह मेरा कॉलेज का दोस्त था। मैंने उसका बहुत मजाक उड़ाया था। उसने मुझसे कहा, 'तुमने क्या तमाशा किया है।' जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ कि मैं टूट गया और रो पड़ा।"

    कब रिलीज होगी कुली?

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन और श्रुति हासन लीड रोल में हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर मूवी वॉर 2 (War 2) भी रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि उनकी फिल्में आपस में क्लैश होने के बाद कैसा परफॉर्म करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: कुली का फुल पैसा वसूल ट्रेलर आउट, Rajinikanth का एक्शन वॉर 2 के लिए खतरे की घंटी