Coolie Trailer: 'कुली' क्यों है 'वॉर 2' से बेहतर, इन 5 कारणों से रजनीकांत पड़ेंगे ऋतिक रोशन पर भारी
Coolie Triler रजनीकांत की कुली का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है और उम्मीद के मुताबिक ये धांसू है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में वॉर 2 के साथ रिलीज होने जा रही है। जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं आखिर क्यों कुली वॉर 2 से बेहतर हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के थलाइवा यानि रजनीकांत की कुली साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसके ट्रेलर का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। अब आखिरकार कुली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रजनीकांत तो धांसू लग ही रहे हैं उनके साथ फिल्म के बाकी कलाकारों का लुक भी शानदार है।
कुली में रजीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन नजर आएंगे वहीं आमिर खान का इसमें शानदार कैमियो है। कुली ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 के साथ रिलीज होगी जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। दोनों ही फिल्मों में हाई ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन ट्रेलर से ही कुली, वॉर 2 पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। वो 5 वजहें जिनकी वजह से कुली, वॉर 2 से बेहतर हो सकती है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- War 2 Trailer: धांसू एक्शन के बीच Hrithik Roshan ने खाई ये बड़ी कसम, 'वॉर 2' का शानदार ट्रेलर देख नहीं भरेगा मन
ट्रेलर कैसा है
वॉर 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसे देखकर ऐसा लगा कि पूरी कहानी ट्रेलर को देखकर ही पता चल गई। फिल्म के लिए कोई सरप्राइज फैक्टर बाकी नहीं बचा। वहीं कुली के ट्रेलर की बात करें तो स्टोरी क्या होगी इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है जिससे फिल्म देखने का सस्पेंस बना रहेगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एक्शन किसका बेहतर
वॉर 2 में धमाकेदार एक्शन के साथ ही वीएफएक्स का इस्तेमाल भी किया गया है लेकिन ये वीएफएक्स हाई क्वालिटी के नहीं है। वहीं कुली का एक्शन रियल लग रहा है। हाथ की पिटाई और बंदूकों वाला एक्शन कुली को वॉचेबल बनाएगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कास्ट
रजनीकांत के साथ,नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र जैसे सुपरस्टार की कास्टिंग वॉर 2 पर भारी पड़ सकती है। वॉर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लुक के साथ कुछ नया ट्राय नहीं किया गया वहीं कूली में आमिर खान का लुक ही दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए काफी होगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
सस्पेंस
कुली के ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि इसमें कहानी का खुलासा नहीं किया गया है.यहां तक कौन सा किरदार किसकी तरफ है इसका भी खुलासा नहीं हुआ है तो दर्शक इसी सस्पेंस में फिल्म देखने जाएंगे। वॉर के बारे में ऐसा नहीं है, एक हद तक ट्रेलर देखकर ही कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
फैन फॉलोइंग
रजनीकांत ऐसे सुपरस्टार जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी जबरदस्त है। जूनियर एनटीआर भी हिंदी ऑडियंस के पसंदीदा हैं लेकिन अगर तुलना करेंगे तो थलाइवा का पलड़ा ज्यादा भारी है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कुली और वॉर 2 अगस्त 14 को थिएटर्स में एक साथ दहाड़ने के लिए तैयार है देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सिंहासन किसका होगा। एक तरफ वाईआरएफ है और दूसरी और सन पिक्चर्स। वॉर 2 में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं वहीं कूली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसी शानदार स्टारकास्ट मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।