Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Trailer: कुली का फुल पैसा वसूल ट्रेलर आउट, Rajinikanth का एक्शन वॉर 2 के लिए खतरे की घंटी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:06 PM (IST)

    Coolie Trailer Release जिस पल का हर किसी को इंतजार था वह फाइनली आ चुका है। रजनीकांत की मास फिल्म कुली का धांसू ट्रेलर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। छोटा से इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल मचाया है जिसके आगे लोग वॉर 2 को भी भूल गए हैं।

    Hero Image
    रजनीकांत की फिल्म कुली का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'कुली' को लेकर एक साल से बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक छोटी सी डिटेल को भी बाहर नहीं आने दिया था और फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर केवल अनुमान लगाया जा रहा था कि ये किस विषय पर बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब वह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि फाइनली मेकर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत की मास फिल्म 'कुली' का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को आए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है, लेकिन धड़ाधड़ इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं। वॉर 2 के साथ टक्कर ले रही कुली का ट्रेलर कैसा है, चलिए देखते हैं: 

    छोटे से ट्रेलर में मिलेगा एक के बाद एक सरप्राइज

    रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज ऑडियंस में इसलिए ही होता है, क्योंकि वह मास लेवल की होती हैं। कुली भी ऐसी ही है, जिसमें कई सितारे एक ही फ्रेम में नजर आएंगे। 3 मिनट 2 सेकंड के इस धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर से एक भी मिनट आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे, क्योंकि इसमें एक के बाद एक सरप्राइज देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत होती है 14000 कुली के साथ, जिसमें सिर्फ विलेन को 1 कुली की तलाश होती है। इसके बाद नागार्जुन और आमिर खान का बैकशॉट दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Coolie को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट, 36 साल बाद Rajinikanth की फिल्मों में आया ये बड़ा बदलाव

    अपनी पुरानी गैंग को एक साथ इकठ्ठा करने वाला गैंगस्टर देवा का इस छोटे से ट्रेलर में इतना धांसू एक्शन दिखाया गया है, जिसे देखने के लिए आप अभी से अपनी टिकट बुक करने बैठ जाएंगे। इसके अलावा पूरे ट्रेलर में आमिर खान और नागार्जुन का एक्शन अवतार भी आपको सरप्राइज कर देगा। 

    कुली को देखकर भूल जाएंगे वॉर 2 का एक्शन

    ये फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, तो वहीं दूसरी गैंगस्टर ड्रामा है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। 1 घंटा पूरा होने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, जो हर घंटे बढ़ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। ट्रेलर से ये साफ है कि फिल्म में हर किरदार के साथ सस्पेंस जुड़ा हुआ है। अभी फिलहाल कुली के ट्रेलर को मेकर्स ने तमिल-तेलुगु में रिलीज किया है। 

    यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही लीक हुई Coolie फिल्म की कहानी, धांसू होगा Rajinikanth का किरदार