Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 का पहला गाना 'आवां जावां' हुआ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने कियारा-ऋतिक की केमिस्ट्री में लगाए चार-चांद

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:36 PM (IST)

    War 2 First Song Aavan Jaavan वॉर ड्रामा वॉर 2 का पहला गाना फाइनली रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली जिसमें चार-चांद लगाने का काम अरिजीत सिंह ने किया है। चलिए आपको बताते हैं कि लोग इस पर कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।

    Hero Image
    वॉर 2 का पहला गाना आवां जावां हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में एक नाम वॉर 2 (War 2) का भी है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्म की पहली झलक देखने के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने वॉर 2 का पहला गाना रिलीज कर दिया है जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का पहला गाना आवां जावां आज यानी 31 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के जन्मदिन के खास मौके पर यह गाना रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी और ऋतिक रोशन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

    केसरिया की टीम ने बनाया गाना

    आवां जावां गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसे ब्रह्मास्त्र के सुपरहिट गाने केसरिया की टीम ने मिलकर बनाया है। म्यूजिक कंपोजर प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर साथ आए हैं और उन्होंने आवां जावां के साथ जादू कर दिया है। अरिजीत सिंह की आवाज और निकिता गांधी के सुरों ने इस गाने को और भी मधुर बना दिया है।

    यह भी पढ़ें- शाह रुख-सलमान की राह पर चले Hrithik Roshan, 'वॉर 2' के लिए अपनाया ये फॉर्मूला

    लोकेशंस ने खींचा ध्यान

    गाने के विजुअल्स में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी इटली की खूबसूरत लोकेशन्स पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहतरीन दिख रहे हैं। गाने में एक कैची हुक स्टेप भी है जिसे ऋतिक और कियारा ने बखूबी निभाया है। कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

    फैंस गाने को बता रहे मास्टरपीस

    'आवां जावां' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स गाने की तारीफ कर रहे हैं और ऋतिक-कियारा की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे 'मास्टरपीस' बताया है और अरिजीत सिंह की आवाज की सराहना की है।

    कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह गाना फिल्म के एक्शन-पैक्ड ट्रेलर के बाद एक बेहतरीन रोमांटिक सरप्राइज है।

    यह भी पढ़ें- War 2 के पहले गाने 'आवां जावां' की पहली झलक आई सामने, ऋतिक-कियारा का रोमांटिक सॉन्ग कब होगा रिलीज