Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 के पहले गाने 'आवां जावां' की पहली झलक आई सामने, ऋतिक-कियारा का रोमांटिक सॉन्ग कब होगा रिलीज

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    War 2 Song अयान मुखर्जी ने वॉर 2 के पहले गाने आवां जावां की पहली झलक शेयर की जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के बाद अब सॉन्ग ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। गाने की डिटेल शेयर करते हुए अयान ने बताया कि यह कब रिलीज होगा।

    Hero Image
    वॉर 2 के पहले गाने आवां जावां की पहली झलक आई सामने

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन ड्रामा वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और अब अयान ने फिल्म के पहले गाने की झलक शेयर कर इस एक्साइटमेंट और दोगुना कर दिया है।                        

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवां जावां की पहली झलक

    वॉर 2 का ट्रेलर फुल ऑफ एक्शन और एडवेंचर से भरपूर था वहीं इसके पहले गाने की झलक एकदम अलग और रोमांटिक है। अयान ने कियारा और ऋतिक की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आवां जावां, वॉर 2 का हमारा पहला गाना, 2 दिन में रिलीज हो रहा है - तो इसके लिए यहां प्यार और एक्साइटमेंट शेयर कर रहा हूं"। प्रीतम दादा, अमिताभ, अरिजीत, ऋतिक और कियारा की पहली बार स्क्रीन पर साथ आने पर उनकी एनर्जी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

                                             

    यह भी पढ़ें- War 2 Cast Fees: स्टार लीड होने के बावजूद Hrithik Roshan को मिली इस एक्टर से कम फीस, जानकर लगेगा शॉक

    शानदार और रोमांटिक - आवां जावां - हमारे इटली शूट का साउंडट्रैक था, और इसे बनाना हम सभी के लिए वॉर 2 बनाने के सबसे खूबसूरत एक्सपीरियंस और यादों में से एक था!

    इस हफ्ते सभी के इसे सुनने का बेसब्री से इंतजार है।

    भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक जबरदस्त जासूसी एक्शन ड्रामा, वॉर 2 में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, जो इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल में एक नया आयाम जोड़ रही है।

    फिल्म से है दर्शकों को खूब उम्मीदें

    अब तक मेकर्स ने ऋतिक और तारक के जबरदस्त एक्शन पोस्टर शेयर करके दर्शकों का उत्साह बढ़ा रखा है। लेकिन अब इसके पहले गाने के लिए भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वॉर 2, यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं और 14 अगस्त, 2025 को ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में भाषा में रिलीज होगी जिससे दर्शकों की बहुत उम्मीदें बंधी हुई है।

    यह भी पढ़ें- शाह रुख-सलमान की राह पर चले Hrithik Roshan, 'वॉर 2' के लिए अपनाया ये फॉर्मूला