War 2 को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर करनी होगी कड़ी मेहनत, 200 करोड़ से नहीं बनेगी बात
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की चर्चा है। अहान पांडे की सैयारा के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद सबकी नजरें वॉर 2 पर हैं। जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म को हिट होने के लिए कितनी कमाई करनी होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 की चर्चा चल रही है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे स्टारर सैयारा का जादू चल रहा है। 200 करोड़ क्लब में यह फिल्म एंट्री कर चुकी है। ऐसे में अब हर किसी की नजरें यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड मूवी वॉर 2 पर है।
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर वॉर 2 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। वहीं, ऋतिक की यह इस साल की पहली फिल्म है। सिनेमा लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी वाली इस फिल्म को हिट होने के लिए मोटी कमाई करनी होगी। आइए जानते हैं कि कितने करोड़ का कलेक्शन पूरा करने के बाद फिल्म हिट या सुपरहिट साबित होगी।
वॉर 2 फिल्म का बजट कितना है?
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म का नाम बिग बजट वाली मूवीज की लिस्ट में शामिल है। वॉर 2 को इसका बजट, स्टारकास्ट और एक्शन सीन एक मेगा प्रोजेक्ट बना देता है। जहां दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि वॉर 2 को हिट का ताज 200 करोड़ की कमाई से नहीं मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी ही नहीं, War 2 में ये दमदार एक्ट्रेस भी आएगी नजर, Hrithik Roshan की फिल्म में होगा डबल धमाका
दरअसल, इस फिल्म को 200 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया है। इतना ही नहीं, इसे भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है। स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल की भूमिका निभाई हैं। फिल्म की शूटिंग छह अंतरराष्ट्रीय जगहों पर हुई है, जिसकी वजह से भी इसका बजट थोड़ा ज्यादा है।
कितने करोड़ के कलेक्शन में हिट होगी वॉर 2?
अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म वॉर 2 को मुनाफे के लिए 400 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी होगी। वहीं, ग्लोबल कमाई 500 से 600 करोड़ के बीच होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो इसका नाम यशराज फिल्म्स की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।
वॉर 2 के जरिए यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को और ज्यादा मजबूत करना चाहता है, जिसमें पहले से पठान, टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल हैं। ऐसे में 'वॉर 2' की परफॉर्मेंस से इस फ्रेंचाइजी का भविष्य भी जुड़ा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।