Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले ही लीक हुई Coolie फिल्म की कहानी, धांसू होगा Rajinikanth का किरदार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    लोकेश कानागराज के निर्देशन में बनी फिल्म कुली का बज पिछले काफ़ी समय से बना हुआ है। मेकर्स इस मूवी को लेकर काफी टाइट लिप्ड थे। हालांकि उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया है क्योंकि रिलीज से पहले ही फिल्म की स्क्रिप्ट आउट हो गई है और रजनीकांत के किरदार से पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    रजनीकांत की कुली की कहानी हुई लीक/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर एक लंबे समय से मीडिया में बज बना हुआ है। ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी में पहली बार रजनीकांत के साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का बज इतना था कि मेकर्स लगातार मूवी के बारे में जो भी अफवाह उड़ रही थी, उस पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगा रहे और मूवी का हर तरह से जोरदार प्रमोशन कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ऐसा लगता है कि मेकर्स की अब पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है, क्योंकि फिल्म की कहानी पर से पर्दा उठ चुका है। इतना ही नहीं रजनीकांत मूवी में किस तरह का किरदार होगा, ये भी लीक हो चुका है, जिसकी वजह से मेकर्स को बजट के मामले में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

    ऑनलाइन लीक हुई फिल्म 'कुली' की स्टोरी

    हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, लेटरबॉक्स्ड और फैंडैंगो जैसी वेबसाइट्स पर फिल्म लीक हो चुकी है। लेटरबॉक्स्ड पर लीक हुए सारांश में ये बताया गया है कि कुली फिल्म के माफिया गैंग के बारे में है, जिसको रजनीकांत चलाते हैं। रजनीकांत मूवी में देवा का किरदार अदा कर रहे हैं। वह अपने पुराने गैंग को एक साथ वापस लाकर उसे दोबारा से बढ़ाने की कोशिश करते हैं। 

    यह भी पढ़ें- एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में Rajinikanth की Coolie, 100 से अधिक देशों में होगी रिलीज?

    सारांश के आधार पर फिल्म में एक बूढ़ा स्मगलर अपने माफिया ग्रुप को एकजुट करने के लिए कुछ पुरानी घड़ियों में छुपी हुई तकनीक का उपयोग करता है। हालांकि, अपने साम्राज्य को बढ़ा करने के चक्कर में उसकी जिंदगी में और कुछ बड़ी घटनाएं घटने लगती हैं। अपराध, लालच और बीते हुए समय को साथ लाने के सोच रखने वाला देवा एक अलग ही यूनिवर्स बना देता है। 

    Photo Credit- Imdb

    आमिर खान कर रहे हैं फिल्म में कैमियो 

    खैर फिल्म की कहानी असल में ये है या नहीं, इसका खुलासा तो 14 अगस्त 2025 में हो ही जाएगा। अगर ये कहानी ठीक फिल्म की कहानी से मिलती है, तो ये रजनीकांत की मूवी के लिए एक बड़ा खतरा हो सकती है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' से होने वाली है, ऐसे में कहानी का लीक होना मेकर्स को परेशानी में डाल सकता है। 

    बड़े माफिया के इर्द-गिर्द घूमती कुली में रजनीकांत के साथ पहली बार आमिर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का एसिमेट बजट 350 से 400 करोड़ के आसपास का है। रिलीज से पहले मूवी का विदेशों में काफी अच्छा रिस्पांस है। 

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'

    comedy show banner
    comedy show banner