Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूर नहीं, ये होगा Rajinikanth की कुली फिल्म का हिंदी में नाम; मेकर्स ने की आधिकारिक अनाउंसमेंट

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 07:46 PM (IST)

    रजनीकांत (Rajinikanth) दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वह बतौर लीड हीरो नजर आएंगे। फिल्म का हिंदी में नाम पहले मजदूर बताया गया था। लेकिन अब इसके नाम में बदलाव की घोषणा की गई है।

    Hero Image

    कुली फिल्म के हिंदी वर्जन का क्या होगा नाम (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी उनके चाहनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बारे में पहले जानकारी दी गई थी कि हिंदी में इसका नाम मजदूर होगा। हालांकि, अब मेकर्स ने खुद घोषणा कर दी है कि इसके हिंदी वर्जन का नाम कुछ अलग फाइनल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत के प्रशंसक की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्मों पर रहती है। उनका नाम चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी पुरानी फिल्मों को लोग आज भी देखते हैं। इसमें शिवाजी द बॉस का नाम सबसे पहले लिया जाता है, जिसे बॉलीवुड लवर्स ने भी काफी पसंद किया था। खैर, अब चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्म पर आए अपडेट की हो रही है।

    ये भी पढ़ें- चल गया पता! Rajinikanth की Coolie में इस एक्टर का होगा कैमियो, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते आएंगे नजर

    रनजीकांत की फिल्म का हिंदी में नहीं होगा मजदूर नाम

    रजनीकांत कुली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से थोड़े समय पहले मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम मजदूर नहीं होगा। दरअसल, पहले इसी नाम की अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन अब लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को इस नाम के साथ रिलीज ना करने का फैसला लिया है।

    फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूवी के नए नाम के साथ पोस्टर शेयर किया है। रजनीकांत स्टारर फिल्म का नया शीर्षक भी मेकर्स ने बता दिया है। इसमें लिखा गया है कि फिल्म का हिंदी में नाम 'कुली- द पावरहाउस' फाइनल किया गया है। 

    coolie film

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म?

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज डेट से भी मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। सिनेमा लवर्स तो इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहता है।

    ये भी पढ़ें- Coolie ने रिलीज से पहले रच दिया इतिहास, Rajinikanth की फिल्म ने कमा डाले 80 करोड़