मजदूर नहीं, ये होगा Rajinikanth की कुली फिल्म का हिंदी में नाम; मेकर्स ने की आधिकारिक अनाउंसमेंट
रजनीकांत (Rajinikanth) दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वह बतौर लीड हीरो नजर आएंगे। फिल्म का हिंदी में नाम पहले मजदूर बताया गया था। लेकिन अब इसके नाम में बदलाव की घोषणा की गई है।

कुली फिल्म के हिंदी वर्जन का क्या होगा नाम (Photo Credit- IMDb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी उनके चाहनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बारे में पहले जानकारी दी गई थी कि हिंदी में इसका नाम मजदूर होगा। हालांकि, अब मेकर्स ने खुद घोषणा कर दी है कि इसके हिंदी वर्जन का नाम कुछ अलग फाइनल किया गया है।
रजनीकांत के प्रशंसक की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्मों पर रहती है। उनका नाम चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी पुरानी फिल्मों को लोग आज भी देखते हैं। इसमें शिवाजी द बॉस का नाम सबसे पहले लिया जाता है, जिसे बॉलीवुड लवर्स ने भी काफी पसंद किया था। खैर, अब चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्म पर आए अपडेट की हो रही है।
ये भी पढ़ें- चल गया पता! Rajinikanth की Coolie में इस एक्टर का होगा कैमियो, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते आएंगे नजर
रनजीकांत की फिल्म का हिंदी में नहीं होगा मजदूर नाम
रजनीकांत कुली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से थोड़े समय पहले मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम मजदूर नहीं होगा। दरअसल, पहले इसी नाम की अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन अब लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को इस नाम के साथ रिलीज ना करने का फैसला लिया है।
Deva's rage begins in 50 days!😎 #CoolieIn50Days 🔥#Coolie in Hindi is now #CoolieThePowerhouse #Coolie releasing worldwide August 14th @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv @girishganges… pic.twitter.com/XvrXdSjJfg
— Sun Pictures (@sunpictures) June 26, 2025
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूवी के नए नाम के साथ पोस्टर शेयर किया है। रजनीकांत स्टारर फिल्म का नया शीर्षक भी मेकर्स ने बता दिया है। इसमें लिखा गया है कि फिल्म का हिंदी में नाम 'कुली- द पावरहाउस' फाइनल किया गया है।
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म?
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज डेट से भी मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। सिनेमा लवर्स तो इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।