Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चल गया पता! Rajinikanth की Coolie में इस एक्टर का होगा कैमियो, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते आएंगे नजर

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' पहले से ही 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अब, आमिर खान ने पुष्टि की है कि वह फिल्म के आखिरी 15 मिनट में एक शक्तिशाली कैमियो में नजर आएंगे।  फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगा, जिसमें रजनीकांत और आमिर खान का जोरदार आमना-सामना होगा।

    Hero Image

    रजनीकांत की फिल्म में आमिर का डेब्यू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। अब एक्टर को लेकर एक और बड़ा अपडेट आ रहा है। खबर है कि आमिर खान इस साल के सबसे बड़े सिनेमाई पलों में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) की कुली में कैमियो करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी के 15 मिनट में दिखेगा एक्शन

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार खान का कुली में 15 मिनट के धमाकेदार कैमियो में नजर आएंगे,जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। कथित तौर पर, फिल्म के आखिरी 15 मिनट में दोनों अभिनेताओं के बीच एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस प्लान किया जा रहा है। इसे राजस्थान में शूट किया गया है और इसे फिल्म के प्रमुख हाइलाइट्स में से एक माना जा रहा है।

    Rajinikanth (2)

    यह भी पढ़ें: रजनीकांत की को-एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे तमिल एक्टर Vishal, इस तारीख को लेंगें सात फेरे

    आमिर खान ने शेड्यूल किया लॉक

    आमिर ने कथित तौर पर इस शूट के लिए 10 दिनों का शूटिंग शेड्यूल लॉक कर लिया है, वहीं कुछ सूत्रों का दावा है कि यह एक सामान्य कैमियो से कहीं अधिक होगा। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने न्यूज पोर्टल को बताया, "कुली में रजनीकांत और आमिर का पावर-पैक एक्शन और टकराव वाला सीक्वेंस होगा। अपने परफेक्शनिज्म के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ने कुली के इस सीन के लिए 10 दिनों का शूट शेड्यूल रखा था, जो कैमियो से कईं ज्यादा है। दोनों आइकन एक बड़े पैमाने पर फेस-ऑफ में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे, जो गहरे संवादों और मनोरंजक एक्शन से भरपूर होगा।" बड़े पैमाने पर बनीं यह एक्शन थ्रिलर कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है।

    Aamir (23)

    कुली का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो 25 जून को जारी किया गया था। Chikitu नाम का एनर्जेटिक डांस ट्रैक सुनने में भी काफी मजेदार है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    रजनीकांत और आमिर के अलावा, कुली में नागार्जुन, उपेंद्र और श्रुति हसन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अगस्त को कई भारतीय भाषाओं में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी एक फाइटर, चुनौतियों से डरते नहीं', Waves समिट में रजनीकांत ने पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर और क्या कहा?