Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी एक फाइटर, चुनौतियों से डरते नहीं', Waves समिट में रजनीकांत ने पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर और क्या कहा?

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:23 PM (IST)

    मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के गलत प्रभाव पर बात की जबकि रजनीकांत और मुकेश अंबानी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख दिखाया। रजनीकांत ने मोदी को फाइटर बताया वहीं अंबानी ने देश के 145 करोड़ लोगों के समर्थन का भरोसा दिलाया। सम्मेलन में कई फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी रही।

    Hero Image
    वेव्ज सम्मेलन में रजनीकांत ने PM मोदी को बताया देश का फाइटर।

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। वर्ल्ड आडियो विजुवल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्ज) में भाग लेने आए लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंच का इस्तेमाल भी पाकिस्तान को कोई कड़ा संदेश देने के लिए करेंगे। लेकिन उन्होंने अपनी बात को इंटरनेट मीडिया से युवा पीढ़ी के भटकाव को रोकने तक ही सीमित रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन उनसे पहले उसी मंच से बोलकर गए दक्षिण भारत के शीर्ष अभिनेता रजनीकांत एवं देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी खुद को पहलगाम मुद्दे पर बोलने से नहीं रोक सके। अपने-अपने क्षेत्र के दोनों शीर्ष व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री को अहसास दिलाया कि उनके किसी भी कदम पर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

    'पीएम मोदी हैं एक फाइटर'

    दक्षिण भारतीय दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने वेव्ज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फाइटर हैं। वह किसी भी चुनौती से नहीं डरते हैं। उन्होंने यह बात बीते एक दशक में बार-बार साबित की है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह कश्मीर मुद्दे को साहस और गरिमा से संभालेंगे और वहां शांति बहाल करेंगे।

    वहीं रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आज आपकी उपस्थिति से हम वास्तव में धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम आपकी असाधारण जिम्मेदारियों को जानते हैं। खासकर पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद। इसलिए आपका यहां आना एक मजबूत संदेश देता है।

    मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि मोदी जी, शांति, न्याय और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ इस लड़ाई में आपको 145 करोड़ भारतीयों का पूरा समर्थन है। उनकी (पाकिस्तान की) हार निश्चित है, और भारत की जीत भी निश्चित है।

    कई हस्तियों का लगा था ताता

    बता दें कि वेव्ज सम्मेलन में दृश्य-श्रव्य मीडिया एवं मनोरंजन जगत से जुड़े दुनिया के कई शीर्ष लोग शामिल हो रहे हैं। भारत के हिंदी फिल्म जगत से जहां शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, हेमामालिनी, अनुपम खेर जैसे लोग सम्मेलन में मौजूद थे, वहीं दक्षिण भारत के सिने जगत से रजनीकांत के अलावा फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली, मोहनलाल और नागार्जुन भी उपस्थित थे।

    सम्मेलन में देश की विभिन्न भाषाओं से जुड़ी पांच फिल्मी हस्तियों पर प्रधानमंत्री के हाथों डाक टिकट भी जारी किए गए। ये हस्तियां थीं – गुरुदत्त, राज खोसला, सलिल चौधरी, पी.भानुमती एवं ऋत्विक घटक। आज से शुरू हुआ यह सम्मेलन चार मई तक चलेगा, जिसमें कई सत्रों में दृश्य-श्रव्य मीडिया एवं मनोरंजन जगत से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चाएं होंगी।

    यह भी पढ़ें: जल, थल और वायु... अगर जंग हुई तो भारत के सामने कितनी देर टिकेगा पाकिस्तान? जानिए किस मोर्चे पर कौन आगे