रजनीकांत की को-एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे तमिल एक्टर Vishal, इस तारीख को लेंगें सात फेरे
साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता विशाल (Vishal) को लेकर एक गुड न्यूज आ रही है। अभिनेता जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान कपल ने शादी की तीरख के बारे में बताया। फैंस इस कपल को जमकर बधाईयां दे रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी, जिन्हें फैंस प्यार से विशाल बुलाते हैं, जल्द ही अभिनेत्री साई धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह खबर सोमवार को तब सामने आई, जब दोनों ने साई की आगामी फिल्म 'योगी दा' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपनी शादी की तारीख की घोषणा की। विशाल और साई 29 अगस्त 2025 को शादी करेंगे। यह एक प्रेम विवाह होगा, और दोनों ने इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है।
इवेंट के दौरान कपल ने किया शादी का ऐलान
47 साल के विशाल ने इवेंट में कहा, "साई धनशिका एक बेहतरीन इंसान हैं। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए सबसे अच्छा आखिरी के लिए बचाया। हम एक खुशहाल जिंदगी जिएंगे।" उन्होंने यह भी वादा किया कि शादी के बाद भी साई अपने अभिनय करियर को जारी रखेंगी।
Photo Credit- X
दूसरी ओर, 35 साल की साई धनशिका ने बताया कि वह और विशाल पिछले 15 साल से दोस्त हैं, और अब उनकी दोस्ती प्यार और शादी में बदल गई है। उन्होंने कहा, "हमने शुरू में खबर को छिपाने की कोशिश की, लेकिन अब इसे सार्वजनिक करना सही लगा।"
ये भी पढ़ें- चलते शो में स्टेज पर बेहोश हुए फेमस साउथ एक्टर, फौरन पहुंचाया गया अस्पताल
कौन हैं साई धनशिका?
साई धनशिका का बात करें तो वो तमिल सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म 'मनथोडु मझैकालम' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'कबाली', 'पेरनमाई', और 'अरवान' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। तंजावुर, तमिलनाडु में 20 नवंबर 1989 को जन्मीं साई ने अपनी मेहनत और टैलेंट के लिए काफी मशहूर हैं। पर्दे पर उन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं।
Photo Credit- X
एत इवेंट में बेहोश हो गए थे एक्टर
विशाल, जो तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने एक्शन रोल और प्रोडक्शन वेंचर्स के लिए मशहूर हैं, हाल ही में एक इवेंट के दौरान बेहोश हो गए थे। बताया गया था कि आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब वह ठीक हैं और अपनी जिंदगी के नए चैप्टर के लिए काफी खुश हैं। फैंस इस जोड़ी की शादी की खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।