Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम सिनेमा के हैं फैन, तो इस वीकेंड देखें 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा की भूल जाएंगे 'दृश्यम'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 19 May 2025 03:32 PM (IST)

    OTT पर हर जॉनर की फिल्में अवेलेबल हैं लेकिन सस्पेंस थ्रिलर का जादू आजकल दर्शकों पर सिर पर छाया हुआ है। खासकर साउथ की धांसू कहानियां हर किसी की पसंद बनी हुई हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं एक नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जो पहले मिनट से ही रोमांच से भरपूर है। इसे बिल्कुल मिस न करें।

    Hero Image
    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये मलयालम फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं इसने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म के हर मोड़ पर खतरनाक ट्विस्ट देखकर ऑडियंस की आंखें खुली रह गई थीं। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी'। ये एक मलयामल क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें Kunchacko Boban ने लीड रोल निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ प्रियामणि, विशाक नायर और मीनाक्षी अनूप के अलावा ऐश्वर्या राज मूवी में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन Jithu Asharef ने किया थाष 2 घंटा 14 मिनट की ये फिल्म जैसे ही थिएटर में आई थी तो कलेक्शन की आंधी ले आई थी। फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था।

    2025 की बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

    फिल्म की शुरुआत एक मामूली नकली आभूषण चोरी के केस से होती है, जिसकी जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर हरिशंकर (कुंचको बोबन) को मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे वह इस मामले की तह तक जाता है, एक खतरनाक आपराधिक सिंडिकेट का काला सच सामने आता है। यह केस, जो पहले छोटा-मोटा लगता था, धीरे-धीरे एक सनसनीखेज कांड में बदल जाता है।

    Photo Credit- X

    हरिशंकर की जिंदगी और करियर दांव पर लग जाते हैं, क्योंकि वह इस जाल को तोड़ने की कोशिश करता है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट्स और टर्न्स की ऐसी बौछार है कि आप स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे। कुछ सीन इतने चौंकाने वाले हैं कि आपकी सांसें थम जाएंगी!

    ये भी पढ़ें- Romantic Thriller Film On OTT: 2 घंटे की रोमांटिक थ्रिलर देख नहीं झपकेगी पलक, बोल्ड सीन्स में गजब का ट्विस्ट

    मात्र 10 से 12 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.03 करोड़ रुपये की कमाई कर केरल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद यह फिल्म कई हफ्तों तक टॉप ट्रेंडिंग रही थी।

    कम बजट में भी किया शानदार कलेक्शन

    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है। इसकी शानदार कहानी लोगों का दिल जीत रही है। IMDb पर भी फिल्म को 7.6 की तगड़ी रेटिंग मिली है।

    Photo Credit- X

    मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 20 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर से बॉक्स ऑफिस पर 53.89 करोड़ की शानदार कमाई की थी। कुंचाको बोबन की इससे पहले बोगनवेलिया रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी हिट रही थी।

    ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay: भारत के इस शहर में हुई ‘ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग, टीवीएफ ने गांव की सादगी को बनाया ताकत