Gram Chikitsalay: भारत के इस शहर में हुई ‘ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग, टीवीएफ ने गांव की सादगी को बनाया ताकत
Panchayat की सफलता के बाद TVF ने नई सीरीज Gram Chikitsalay के साथ ओटीटी पर दमदार एंट्री ले ली है। इस बार कहानी गांव के चिकित्सालय के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसे अनोखे अंदाज में पेश किया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस शो की शूटिंग लोकेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं शूटिंग से जुड़ी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gram Chikitsalay: टीवीएफ की नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय अपनी मजेदार कहानी और ग्रामीण माहौल के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। नए चेहरों के साथ गांव की नई कहानी ऑडियंस को काफी पंसद आ रही है। पंचायत की तरह यह शो भी गांव की जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज की शूटिंग के लिए मेकर्स ने एक खास जगह चुनी है? आइए, इसकी वजह जानते हैं।
शूटिंग के लिए चुना गया ये शहर
ग्राम चिकित्सालय की कहानी भटकांडी गांव के एक छोटे से स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि यह गांव काल्पनिक है, लेकिन मेकर्स ने शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के एक दूरदराज के ग्रामीण इलाके को चुना। निर्देशक राहुल पांडे और लेखक दीपक मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और सादगी इस कहानी के लिए एकदम सही थी। वहां की हरियाली, मिट्टी की खुशबू और गांव का शांत माहौल सीरीज को असलियत का एहसास कराती है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- पर्दे पर बने Meena Kumari के छोटे भाई, एक्टिंग ऐसी की धर्मेंद्र को पछाड़ जीता लिया था नेशनल अवार्ड
क्यों थी छत्तीसगढ़ सही जगह?
मेकर्स का कहना है कि छत्तीसगढ़ का यह इलाका कहानी के मूड को बखूबी दर्शाता है। यहां के छोटे-छोटे घर, पगडंडियां और खेत सीरीज के किरदारों की सादगी को उभारते हैं। शो में अमोल पराशर (डॉ. प्रभात), विनय पाठक और आकांक्षा रंजन जैसे सितारे हैं, जिनके किरदार गांव की जिंदगी में ढलते दिखते हैं। मेकर्स ने स्थानीय लोगों को भी शूटिंग में शामिल किया, जिससे कहानी और भी विश्वसनीय लगे। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्थानीय बोली को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
शूटिंग का अनुभव
शूटिंग के दौरान पूरी टीम ने छत्तीसगढ़ के गांव में कई हफ्ते बिताए। अमोल पराशर ने बताया कि वहां के लोग बहुत मेहमाननवाज थे और उनकी मदद से शूटिंग आसान हो गई। विनय पाठक ने कहा कि गांव का माहौल इतना जीवंत था कि कई सीन बिना ज्यादा मेहनत के नैचुरल लगे। सीरीज में मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को भी कॉमेडी के साथ पेश किया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
Photo Credit- X
दर्शकों में सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट
ग्राम चिकित्सालय 9 मई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और इसे पंचायत जैसी सीरीज से तुलना मिल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस शूटिंग लोकेशन की तारीफ कर रहे हैं। कई लोग इसे छत्तीसगढ़ घूमने की वजह बता रहे हैं। टीवीएफ ने एक बार फिर साबित किया कि सादगी भरी कहानियां भी दिल जीत सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।