Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie ने रिलीज से पहले रच दिया इतिहास, Rajinikanth की फिल्म ने कमा डाले 80 करोड़

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:42 PM (IST)

    74 साल की उम्र में भी साउथ के सुपरस्टार Rajinikanth का कोई मुकाबला नहीं है। अभिनेता अपनी हर फिल्म के साथ दर्शकों को इंप्रेस करने का मौका नहीं छोड़ते। इस वक्त अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म Coolie को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    Hero Image
    रिलीज से पहले ही कुली ने छाप डाले करोड़ों (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajinikanth Coolie Earning: साउथ सिनेमा में इस समय कई बड़ी फिल्मों की चर्चा जोरों पर है, और इनमें सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम सबसे ऊपर है। उनकी फिल्म ‘कुली’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है, जहां इसका मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से होगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बनाम साउथ की जंग शुरू हो चुकी है। लेकिन रजनीकांत ने रिलीज से पहले ही 80 करोड़ रुपये की डील फाइनल कर तहलका मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘कुली’ का रिलीज से पहले धांसू अंदाज

    रजनीकांत की ‘कुली’ का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने उनके स्टाइल और दमदार अवतार की खूब तारीफ की। तेलुगु 123 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने रिलीज से पहले ही 80 करोड़ रुपये की ओवरसीज राइट्स डील साइन की है। इंडस्ट्री इंसाइडर रमेश बाला का कहना है कि यह तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी प्री-रिलीज डील हो सकती है, जो ‘कुली’ को खास बनाती है।

    ये भी पढ़ें- 'मैं उनके लिए स्क्रिप्ट नहीं...'Rajinikanth के साथ काम करने पर क्या बोले Mani Ratnam, अगली फिल्म पर दिया अपडेट

    रजनीकांत की रिकॉर्ड-तोड़ फीस

    ‘कुली’ के लिए रजनीकांत ने मोटी रकम वसूली है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए 260-280 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिसमें प्रॉफिट शेयरिंग भी शामिल है। अगर यह डील पूरी तरह फाइनल हो जाती है, तो रजनीकांत एशिया के सबसे महंगे अभिनेता बन सकते हैं। उनकी यह फीस इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    ऋतिक रोशन से होगा मेगा क्लैश

    ‘कुली’ की रिलीज के दिन ही ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। यह टक्कर दोनों फिल्मों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। रजनीकांत के फैंस को इस बात की टेंशन है कि ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ‘कुली’ की कमाई पर असर डाल सकती है। फिर भी, रजनीकांत की स्टार पावर और ‘कुली’ का बज फैंस को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है।

    ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! War 2 से भिड़ने आ रही रजनीकांत की Coolie, रिलीज डेट पर लगी मुहर