Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उनके लिए स्क्रिप्ट नहीं...'Rajinikanth के साथ काम करने पर क्या बोले Mani Ratnam, अगली फिल्म पर दिया अपडेट

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:18 PM (IST)

    मशहूर अभिनेता रजनीकांत और निर्देशक मणिरत्नम 34 साल बाद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार प्रोजेक्ट थलपति में साथ में देखा गया था। नायकन के बाद दोनों दिग्गजों को साथ में देखना दिलचस्प होने वाला होगा। दो साल पहले जब रजनीकांत पोन्नियिन सेलवन के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे तब ये अफवाहें और तेज हो गई थीं।

    Hero Image
    रजनीकांत और मणिरत्नम साथ में आएंगे नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के सबसे महान निर्देशकों में से एक मणिरत्नम ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इनमें गुरु, रावण, रोजा जैसी फिल्में आती हैं। मणिरत्नम इन दिनों कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिलीज की तैयारी में हैं। दिग्गज निर्देशक कमल हासन के साथ 38 साल बाद फिर से काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1987 में फिल्म नायकन में काम किया था। दो दिग्गज, मणिरत्नम और रजनीकांत के बीच फिर से काम करने की चर्चा हर तरफ है। दोनों ने 1991 में फिल्म थलपति में साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले, जब रजनीकांत पोन्नियिन सेलवन के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे, तब इस बात की अफवाहें तेज हो गई थीं कि साउथ सुपरस्टार और मणिरत्नम फिर से साथ आ सकते हैं।

    मेरे पास स्क्रिप्ट नहीं - मणिरत्नम

    इस पर बात करते हुए मणिरत्नम ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा,"मुझे नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं। मेरे पास उनके लिए एक स्क्रिप्ट होनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि उनके बाजार के पैमाने को देखते हुए मेरे पास उनके लिए कुछ लिखने की क्षमता है या नहीं। पिछले कुछ सालों में वे और भी बड़े होते गए हैं..."

    यह भी पढ़ें: Kamal Haasan से गले लगने के बाद तीन दिन नहीं नहाया था एक्टर, कहा- 'मैं उनकी स्मेल फील करना चाहता था'अभी किस फिल्म पर कर रहे काम?

    वहीं एक्टर से उनकी नेक्स्ट फिल्म को लेकर भी बात की गई। रत्नम से उनकी अगली फिल्म के बारे में अफवाहों के बारे में पूछा गया। काफी समय से ये खबर थी कि नवीन पोलीशेट्टी और रुक्मिणी वसंत के साथ निर्देशक एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा लाने वाले हैं। चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हां, यह भी मेरे लिए खबर है क्योंकि मुझे नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। क्या कोई अगली फिल्म है? उम्मीद है। क्या यह एक हल्की-फुल्की रोमांस वाली फिल्म होगी? बिलकुल नहीं। मैं सोच रहा हूं, कुछ स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि क्या सही होगा। आज जो बहुत आशाजनक लग रहा है, वह अगली सुबह तक गायब हो सकता है। इसलिए, मैं इस पर काम कर रहा हूं। अभी मैंने कुछ भी लॉक नहीं किया है।"

    यह भी पढ़ें: Coolie के लिए 74 साल के Rajinikanth ले रहे हैं इतनी फीस, बने एशिया के सबसे महंगे एक्टर, अल्लू अर्जुन-आमिर को भी छोड़ा पीछे