Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamal Haasan से गले लगने के बाद तीन दिन नहीं नहाया था एक्टर, कहा- 'मैं उनकी स्मेल फील करना चाहता था'

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:39 PM (IST)

    कमल हासन की ठग लाइफ 7 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिलीज से पहले टीम फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निर्माताओं ने ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च का इवेंट रखा जिसे जाने माने डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। इस दौरान कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की हार्दिक उपस्थिति सभी को याद रह गई।

    Hero Image
    कमल हासन और शिवराजकुमार साथ में (फोटो: Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार (Shivarajkumar) राज्य के आइकॉन डॉ. राजकुमार के बेटे और दिवंगत पुनीत राजकुमार के भाई हैं। रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर में कैमियो करने के बाद से वो तमिल सिनेमा के फैंस के पसंदीदा बन गए हैं। बाद में उन्हें धनुष की कैप्टन मिलर में देखा गया। अब उन्हें ऑडियो लॉन्च जैसे कई बड़े आयोजनों का अहम हिस्सा बनते देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराजकुमार को कमल हासन के ठग लाइफ एल्बम लॉन्च का भी हिस्सा बनते देखा गया था। उन्होंने कमल और मणिरत्नम के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कीं।

    राजकुमार ने खुद को बताया डाय हार्ड फैन

    शिवराजकुमार, जिन्हें शिवन्ना भी कहा जाता है ने एक इंटरव्यू में कमल हासन के प्रति अपने प्यार और फैन मोमेंट पर बात की। एक्टर ने कहा, "यह मेरे लिए भी एक फैन मोमेंट था, जैसा कि आप सभी के लिए है। मैं उन लोगों में से एक हूं जो उनकी फिल्मों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं। मुझे उनकी शैली, आंखें और उनके बारे में सब कुछ पसंद है। मैं उनका डाय हार्ड फैन हूं।"

    उन्होंने मुझे गले लगाया - शिव राजकुमार

    कमल हासन के वो कितने बड़े फैन हैं इसके लिए उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया। शिव ने कहा, "मैंने इसे कई लोगों के साथ साझा किया है, लेकिन मैं इसे लोगों को बताना चाहता हूं। एक दिन कमल मेरे घर आए और मेरे पिता से बात कर रहे थे। मैं बस एक तरफ खड़ा था और उनकी प्रशंसा कर रहा था। फिर उन्होंने मेरे पिता से पूछा कि मैं कौन हूं, और मेरा उनसे परिचय कराया गया। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया, और मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं उन्हें गले लगा सकता हूं। उन्होंने गले लगाया। इस खुशी में मैंने तीन दिनों तक नहाया ही नहीं। मैं उनकी महक को अपने ऊपर महसूस करना चाहता था। इतना बड़ा फैन हूं मैं उनका।"

    5 जून को रिलीज होगी ठग लाइफ

    इस दौरान राजकुमार ने कमल की फिल्मों का जोश से बचाव करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "मैंने कमल सर की फिल्मों की गुणवत्ता को लेकर कई लोगों से लड़ाई की है। भले ही वे फिल्मों के बारे में बुरी राय दें, मैं केवल अच्छी बातें ही कहूंगा।" कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कर्णन अभिनीत फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होगी।