Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie के लिए 74 साल के Rajinikanth ले रहे हैं इतनी फीस, बने एशिया के सबसे महंगे एक्टर, अल्लू अर्जुन-आमिर को भी छोड़ा पीछे

    Updated: Fri, 09 May 2025 04:00 PM (IST)

    रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी आने वाली फिल्म कुली (Coolie) के लिए चर्चा में हैं। फिल्म रिलीज होने वाली है। इस बीच खबर आ रही है कि वह इस फिल्म के लिए मोटी फीस ले रहे हैं। 74 साल के अभिनेता इतनी फीस ले रहे हैं कि उन्होंने सैलरी के मामले में अल्लू अर्जुन और आमिर खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    कुली के लिए रजनीकांत कर रहे हैं मोटी फीस वसूल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपना स्टारडम फैला चुके हैं। वह कई दशकों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं और 74 साल की उम्र में भी उनका चार्म जरा भी कम नहीं हुआ है। जेलर और वेट्ट्यन के बाद एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं। शायद ही आपको पता होगा कि रजनीकांत इस फिल्म के लिए कितनी फीस ले रहे है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत ने जब 2010 में फिल्म रोबोट की थी, तब वह दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हो गए थे, लेकिन फिर उन्हें टक्कर देने आमिर खान आ गए। मगर एक बार फिर रजनीकांत ने इतिहास रचा है। वह कुली के लिए इतनी मोटी रकम वसूल रहे हैं कि वह एशिया के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।

    इतनी फीस ले रहे हैं रजनीकांत

    मनी कंट्रोल के मुताबिक, लोकेश कनगराज की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म कुली सबसे महंगी फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म पर मेकर्स जितना पैसा खर्च कर रहे हैं, बजट से आधे से ज्यादा फीस तो अकेले रजनीकांत ले रहे हैं। अभिनेता इस फिल्म के लिए 260 से 280 करोड़ रुपये के बीच फीस वसूल कर रहे हैं जो आमिर खान और जैकी चेन से भी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- आपस में भिड़ेंगे Rajinikanth और Jr NTR, 2025 में इन 2 बड़ी मूवीज के बीच होगा महायुद्ध; Box office पर आएगा भूचाल?

    Coolie

    Photo Credit - X

    कुली का टोटल बजट

    कलानिधि मारन निर्मित फिल्म कुली को बनाने में 400 करोड़ रुपये का बजट लगा है, जिसमें से 260 करोड़ रुपये तो अकेले रजनीकांत वसूल रहे हैं। निर्देशक लोकेश कनगराज फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं, जबकि अहम भूमिका में नजर आने वाले नागार्जुन करीब 35 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) का भी कैमियो है। चंद मिनट के सीन्स के लिए अभिनेता 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

    Photo Credit - X

    वहीं, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र राव को बिना हाइक के मार्केट प्राइज के हिसाब से फीस दी गई है, जिसका जिक्र नहीं किया गया है। फिलहाल, दैनिक जागरण इस डाटा की पुष्टि नहीं करता है। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में, इसका टीजर रिलीज हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Rajinikanth के Coolie की नई झलक आई सामने, 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा सबसे बड़ा मुकाबला