Rajinikanth के Coolie की नई झलक आई सामने, 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा सबसे बड़ा मुकाबला
सिनेमाघरों में जल्द ही बड़े सितारों की धमाकेदार फिल्में दस्तक देंगी लेकिन 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की कूली (Coolie) की एंट्री से तहलका मचने वाला है। फैंस इस कुली के लिए बेताब हैं जो सीटियां और तालियां बटोरने को तैयार है। लंबे समय से चर्चा में रही यह फिल्म रजनीकांत के धांसू अंदाज का वादा करती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajinikanth Starrer Coolie Countdown: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली की रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। 6 मई 2025 को मेकर्स ने एक धांसू प्रोमो रिलीज किया, जिसमें रजनीकांत का दमदार लुक दिखा। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फैंस के लिए बड़ा तोहफा है। आइए जानें इस फिल्म की ताजा अपडेट्स।
नया प्रोमो में दिखा नया जोश
सन पिक्चर्स ने X पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “अरंगम अधिरट्टुमे, व्हिसल परक्कट्टुमे! #CoolieIn100Days #Coolie 14 अगस्त से वर्ल्डवाइड।” प्रोमो में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर और सत्यराज की झलक दिखी, जो फैंस को रोमांचित कर रही है। अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड म्यूजिक और रजनीकांत की सीटी ने वीडियो को और धमाकेदार बनाया। फैंस ने कमेंट्स में लिखा, “मास ओवरलोड!” और “कोलिवुड की पहली 1000 करोड़ वाली फिल्म!” यह प्रोमो कूली की हाई-ऑक्टेन एक्शन की झलक देता है।
Arangam Adhirattume, Whistle Parakkattume! #CoolieIn100Days #Coolie worldwide from August 14th @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @hegdepooja @anbariv @girishganges @philoedit @ArtSathees… pic.twitter.com/M8tqGkNIrJ
— Sun Pictures (@sunpictures) May 6, 2025
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! War 2 से भिड़ने आ रही रजनीकांत की Coolie, रिलीज डेट पर लगी मुहर
क्या है कूली फिल्म की खासियत?
कूली रजनीकांत की 171वीं फिल्म है, जिसमें वह ‘देवा’ नाम के किरदार में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म गोल्ड स्मगलिंग की कहानी पर बेस्ड है, जिसमें रजनीकांत का किरदार ग्रे शेड्स लिए होगा। फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और पूजा हेगड़े (स्पेशल डांस नंबर में) भी हैं। बॉलीवुड स्टार आमिर खान का कैमियो फैंस के लिए सरप्राइज होगा। अनिरुद्ध का म्यूजिक और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी इसे भव्य बनाएगी।
Photo Credit- X
बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की चर्चा
कूली की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 की पुष्टि हो गई है, लेकिन पहले यह दूसरी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश की अफवाह थी। ताजा खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने क्लैश टालने का फैसला किया है, ताकि फिल्म को पूरा मौका मिले। सन पिक्चर्स इसे तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज करेगा।
कूली की शूटिंग मार्च 2025 में खत्म हो चुकी है, और अब 100 दिन बाद रिलीज की उलटी गिनती ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया। सोशल मीडिया पर CoolieIn100Days ट्रेंड कर रहा है। रजनीकांत और लोकेश की यह पहली जोड़ी 2025 की सबसे बड़ी सिनेमाई धमाकों में से एक साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।