Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार आमिर खान सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित अपकमिंग एक्शन फिल्म कुली (Coolie) में कैमियो करते नजर आएंगे। अब फिल्म से उनका दमदार लुक भी वायरल हो रहा है। निर्माताओं ने गुरुवार को आमिर के किरदार का पहला लुक जारी किया जिसने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। आमिर का इंटेंस लुक वायरल है।

    Hero Image
    आमिर खान का कुली का लुक हुआ वायरल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक लोकेश कनकराज की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'कुली' (Coolie) के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म से बॉलीवुड स्टार आमिर खान के किरदार का नाम और फर्स्ट लुक जारी किया। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत (RajiniKanth) मुख्य भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के नए लुक ने हलचल मचा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर लोगों को सरप्राइज कर दिया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स पर इसका लुक शेयर किया। उन्होंने लिखा,"#कुली की दुनिया से #आमिरखान, दहा (Dahaa) के रूप में। #कुली 14 अगस्त से दुनिया भर के आईमैक्स स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार है।"

    आमिर खान का फर्स्ट लुक हुआ वायरल 

    मेकर्स ने आमिर की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी सैसी लुक में नजर आ रहे हैं और पाइप से स्मोक कर रहे हैं। बता दें कि इस तमिल फिल्म में आमिर खान का कैमियो होगा। वायरल पोस्ट को देखकर लग रहा है कि उनका अंदाज एक दम अलग और इंटेंस होने वाला है।

    फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट

    एक सप्ताह पहले ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम 'मजदूर' से बदलकर 'कुली द पावरहाउस' (Coolie The Powerhouse) कर दिया था। वहीं फैंस आमिर खान के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, "सबसे ज्यादा इंतजार रहेगा।" दूसरे ने लिखा,"लोकेश कनगराज के फ्रेम में मिस्टर परफेक्शनिस्ट। ड्रीम कॉम्बो।" एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "अरे वाह। यह कैमियो कुछ खास होने वाला है। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता #कुली। "

    क्या है कुली की कहानी?

    'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, मलयालम स्टार सौबिन शाहिर और तमिल स्टार सत्यराज सहित कई टॉप स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, रेबे मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। कुली का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी गिरीश गंगाधरन ने की है। कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा इसे निर्मित किया जा रहा है।