Aamir Khan Coolie Look: एक्टर के धांसू लुक को देखकर सरप्राइज हुए फैंस, लिखा- 'इंतजार नहीं हो रहा'
बॉलीवुड स्टार आमिर खान सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित अपकमिंग एक्शन फिल्म कुली (Coolie) में कैमियो करते नजर आएंगे। अब फिल्म से उनका दमदार लुक भी वायरल हो रहा है। निर्माताओं ने गुरुवार को आमिर के किरदार का पहला लुक जारी किया जिसने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। आमिर का इंटेंस लुक वायरल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक लोकेश कनकराज की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'कुली' (Coolie) के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म से बॉलीवुड स्टार आमिर खान के किरदार का नाम और फर्स्ट लुक जारी किया। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत (RajiniKanth) मुख्य भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के नए लुक ने हलचल मचा दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बार फिर लोगों को सरप्राइज कर दिया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स पर इसका लुक शेयर किया। उन्होंने लिखा,"#कुली की दुनिया से #आमिरखान, दहा (Dahaa) के रूप में। #कुली 14 अगस्त से दुनिया भर के आईमैक्स स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार है।"
आमिर खान का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
मेकर्स ने आमिर की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी सैसी लुक में नजर आ रहे हैं और पाइप से स्मोक कर रहे हैं। बता दें कि इस तमिल फिल्म में आमिर खान का कैमियो होगा। वायरल पोस्ट को देखकर लग रहा है कि उनका अंदाज एक दम अलग और इंटेंस होने वाला है।
#AamirKhan as Dahaa, from the world of #Coolie 😎⚡#Coolie is all set to dominate IMAX screens worldwide from August 14th 🔥@rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv @girishganges @philoedit… pic.twitter.com/VOh8P23srt
— Sun Pictures (@sunpictures) July 3, 2025
फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट
एक सप्ताह पहले ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम 'मजदूर' से बदलकर 'कुली द पावरहाउस' (Coolie The Powerhouse) कर दिया था। वहीं फैंस आमिर खान के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, "सबसे ज्यादा इंतजार रहेगा।" दूसरे ने लिखा,"लोकेश कनगराज के फ्रेम में मिस्टर परफेक्शनिस्ट। ड्रीम कॉम्बो।" एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "अरे वाह। यह कैमियो कुछ खास होने वाला है। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता #कुली। "
क्या है कुली की कहानी?
'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, मलयालम स्टार सौबिन शाहिर और तमिल स्टार सत्यराज सहित कई टॉप स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, रेबे मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। कुली का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी गिरीश गंगाधरन ने की है। कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा इसे निर्मित किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।