Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट, 36 साल बाद Rajinikanth की फिल्मों में आया ये बड़ा बदलाव

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    रजीनकांत की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है और 36 साल के बाद उनकी फिल्मों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस कन्फ्यूज हो गए।

    Hero Image
    कुली को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर एक लम्बे समय से चर्चा है, लेकिन फिल्म के निर्देशक और सुपरस्टार दोनों ने ही इसकी कहानी से लेकर प्रमोशन स्ट्रेटेजी तक चुप्पी साधी हुई थी और फिल्म के सोशल मीडिया बज पर भी कुछ रिएक्ट नहीं किया था। हालांकि, अब जल्द ही 'कुली' के मेकर्स एक बड़ा इवेंट करने जा रहे हैं, जहां फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर रिलीज करने से पहले ही लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। रजनीकांत की फिल्म में 36 साल बाद कौन सा बड़ा बदलाव हुआ है, चलिए जानते हैं।

    1989 में रजनीकांत की फिल्म को मिला था A सर्टिफिकेट

    रजनीकांत की कुली की कहानी एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अभिनेता फुलऑन एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म का रिव्यू करने के बाद ही इसे A सर्टिफिकेट दिखाया है, जिसके बाद फैंस की फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि ऐसा रजनीकांत की किसी फिल्म के 36 साल बाद हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- August Releases 2025: सबसे बड़ा महासंग्राम! बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में, किसके सिर सजेगा ताज?

    Photo Credit- Instagram

    पिछले 36 सालों में रजनीकांत की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है, जिसका आनंद सिर्फ एडल्ट्स ही ले पाए। उनकी जिस लास्ट फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला था, वह साल 1989 में रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल 'सिवा' था। इससे पहले पादुकाविधि, रंगा, नान सिगाप्पू मानिथान और उर्कवालन को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला था। कुली पूरी तरह से हिंसा, भावनाओं और फाइट से भरपूर फिल्म है, इसलिए मेकर्स ने अपनी फिल्म में बिना चेंज के A सर्टिफिकेट को स्वीकार किया है।

    14 अगस्त को वॉर 2 के साथ लेगी टक्कर

    आपको बता दें कि आज यानी कि 2 अगस्त को फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया जाएगा। कुली के इवेंट का आयोजन चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसके साथ-साथ मेकर्स फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे।

    Photo Credit- Instagram

    कुली ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड और साउथ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगी। कुली में आमिर खान और नागार्जुन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में Rajinikanth की Coolie, 100 से अधिक देशों में होगी रिलीज?