August Releases 2025: सबसे बड़ा महासंग्राम! बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में, किसके सिर सजेगा ताज?
August Releases Films 2025 जुलाई में जहां सैयारा का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोला तो वहीं अब अगले महीने यानी कि अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा भूचाल आने वाला है। अगस्त 2025 ऐसा महीना होने वाला है जहां सात बड़ी फिल्में रिलीज होंगी और उनमें से चार मूवीज के बीच महासंग्राम होगा। तो चलिए फटाफट देखने हैं अगस्त रिलीज की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर कितनी भी धीमी हुई हो, लेकिन इस महीने का अंत तो बेहद शानदार होने वाला है। मेट्रो इन दिनों से लेकर मालिक और निकिता रॉय जैसी बड़ी फिल्में जहां जुलाई में औंधे मुंह गिर गईं। वहीं दूसरी तरफ डेब्यू एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस का समीकरण बदल दिया।
सैयारा की आंधी को देखकर कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। सैयारा के जबरदस्त बिजनेस को अब टक्कर देने के लिए अब अगस्त के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। यहीं मान लीजिए कि अगस्त 2025 वह महीना है जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा संग्राम होने वाला है। कौन-कौन सी फिल्में अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी, नीचे देखें पूरी लिस्ट:
धड़क 2 (Dhadak 2)
धड़क की रिलीज के 7 साल बाद अब धर्मा प्रोडक्शन इसका सीक्वल लेकर आ रहा है। पहले पार्ट में जहां जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे, तो वहीं 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग था, जिसकी वजह से फैंस मूवी को थिएटर में देखने के लिए उत्सुक हैं। बॉक्स ऑफिस पर मूवी अच्छी कमाई तो कर सकती है, लेकिन इसके आड़े 'जस्सी रंधावा' आ रहे हैं।
रिलीज डेट- 1 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: जुलाई के फर्स्ट वीक में होगा OTT और थिएटर में बड़ा ब्लास्ट, एक दिन भी नहीं रुकेगा एंटरटेनमेंट
Photo Credit- Instagram
सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2)
सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को थिएटर में आने वाली थी, लेकिन 'सैयारा' के क्रेज को देखते हुए अजय देवगन ने अपनी कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब ये मूवी धड़क 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
रिलीज डेट-1 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Youtube
वॉर 2 (War 2)
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर-2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। मूवी को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, 14 अगस्त को रिलीज हो रही वॉर 2 को आगे और पीछे दोनों तरफ से खतरा है।
रिलीज डेट- 14 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- Instagram
कुली (Coolie)
रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को लेकर मेकर्स ने लंबे समय से चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही फिल्म की कहानी लीक हो गई थी, जिससे मेकर्स तो थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि रजनीकांत की साउथ में काफी बड़ी फॉलोइंग है। ऐसे में वॉर 2 और कुली की टक्कर दोनों में एक फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है।
रिलीज डेट- 14 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- imdb
भोगी (Bhogi )
पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी रहा है। कुली और वॉर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को संपत नंदी की फिल्म 'भोगी' भी टक्कर ले सकती है। हालांकि, इस फिल्म का बज नहीं है, लेकिन अगर कहानी अच्छी निकली तो साउथ के मार्केट में ये वॉर 2 और कुली पर भारी पड़ जाएगी।
रिलीज डेट- 14 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- imdb
त्रिभणाधारी बर्बरीक (Tribanadhari Barbarik)
भोगी और कुली के अलावा एक और त्रिभणाधारी बर्बरीक नामक तेलुगु फिल्म थिएटर में अगस्त के महीने में ही रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन मोहन श्रीवास्तव ने किया है। इस फिल्म में ओडेला एक्टर वसिष्ठ एन सिम्हा, सत्य राज, सांची राय और सत्यम राजेश जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
रिलीज डेट- 22 अगस्त
प्लेटफॉर्म- थिएटर
Photo Credit- imdb
परम सुंदरी (Param Sundari)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' भी सन ऑफ सरदार 2 के साथ 25 जुलाई को रिलीज हो रही थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। अब मूवी या तो 29 अगस्त या फिर 5 सितम्बर को रिलीज होगी।
रिलीज डेट- 29 अगस्त (टेंटेटिव)
प्लेटफॉर्म- थिएटर
यह भी पढ़ें- Friday Releases: हाउसफुल रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक आएगी नई सीरीज और मूवीज की बाढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।