Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Releases: हाउसफुल रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक आएगी नई सीरीज और मूवीज की बाढ़

    Updated: Thu, 22 May 2025 06:53 PM (IST)

    Friday OTT and Theatre Releases शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक लेटेस्ट मूवीज और सीरीज को रिलीज किया जाता है। इस फ्राइडे की रिलीज लिस्ट भी काफी लंबी है और इसमें एक से एक से बढ़कर एक थ्रिलर मौजूद हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सप्ताह का शुक्रवार दिन मनोरंजन जगत के लिए सबसे अहम रहता है। इसी दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इसी आधार पर 23 मई फ्राइडे भी एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी बिजी रहने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको इस शुक्रवार को थिएटर्स और ओटीटी पर रिलीज होने वाले लेटेस्ट थ्रिलर के बारे में डिटेस्ट में बताने जा रहे हैं, जो आपका भरपूर मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। 

    भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

    काफी विवाद के बाद अब राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपकमिंग टाइम लूप कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 23 मई शुक्रवार को ये मूवी दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संघर्ष को मद्देनजर रखते हुए भूल चूक माफ को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लगाया गया था।

    ये भी पढ़ें- 10 घंटे, एक लड़की और चलती बस... OTT पर आई दिमाग घुमाने वाली थ्रिलर फिल्म, 1 घंटे 58 मिनट का एक-एक सीन जबरदस्त

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जिसको लेकर मल्टीप्लेक्स की तरफ से मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का मानहानि का मुकादमा दायर कराया गया। कोर्ट में सुनवाई के बाद अब ये फिल्म ओटीटी के बजाय सीधा बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।  

    केसरी वीर (Kesari Veer)

    सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी, अकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय स्टारर ड्रामा पीरियड फिल्म केसरी वीर भी इस फ्राइडे को सिनेमाघरों में एंट्री मारेगी। ये मूवी भारतीय इतिहास के वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की बहादुरी का परिचय देती है, जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य से लोहा लिया था। बता दें कि 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे बतौर एक्टर सूरज लंबे समय बाद फिल्मी दुनिया में वापसी करने वाले हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    एयर फोर्स एलाइट (Air force Elite)

    अमेरिका की एयर फोर्स में स्क्वार्डन लीडर किस तरह से वायुसेना में काम करते हैं और उनकी ट्रेनिंग कितनी हार्ड रहती है। ऐसे कई अहम विषय की कहानी आपको डॉक्युमेंट्री एयर फोर्स एलाइट में देखने को मिलेगी, जो इसी शुक्रवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। 

    इनहैरिटेंस (Inheritance)

    हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस फोबे डेनेवर स्टारर स्पाई और एक्शन थ्रिलर फिल्म इनहैरिटेंस भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को 23 मई फ्राइडे को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉयंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    मिडनाइट सिस्टर (Midnight Sister)

    बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी ब्लैक कॉमेडी फिल्म मिडनाइट सिस्टर भी इसी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। बता दें कि मूवी की कहानी बेहद रोमांचक बताई जा रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- कमजोर दिल वाले न देखें सच्ची घटना पर बेस्ड ये हॉरर थ्रिलर, YouTube पर मौजूद है 2 घंटे की ये फिल्म