कमजोर दिल वाले न देखें सच्ची घटना पर बेस्ड ये हॉरर थ्रिलर, YouTube पर मौजूद है 2 घंटे की ये फिल्म
हॉरर फिल्में हमेशा से ही दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही हैं। कुछ फिल्मों की कहानी और सीन्स इतने खतरनाक होते हैं कि दर्शक हर सीन के बाद आंखें बंद कर लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही हॉरर थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सच्ची कहानी पर आधारित है। यह ओटीटी पर मौजूद है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्मों के बड़े पर्दे या फिर ओटीटी पर रिलीज किए जाने से पहले ही अलर्ट कर दिया जाता है कि इसे 'कमजोर दिल वाले न देखें'। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने से पहले वाकई आपको अपने दिल को मजबूत करने की जरूरत है।
इस हॉरर फिल्म के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने बताया दिया था कि इस फिल्म को तभी देखें, जब आपका दिल मजबूत हो। जब फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, उसके शुरू में बोल दिया गया था कि 18 साल से कम उम्र के लोग यह फिल्म न देखें। अब आप समझ रहे होंगे कि यह फिल्म किस हद तक डरावनी होगी।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 2020 में आई फिल्म वेलकम होम (Welcome Home) है। फिल्म में कश्मीरा ईरानी, स्वर्दा ठिगले, बोलोराम दास, शशि भूषण और टीना भाटिया जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। हॉरर थ्रिलर जॉनर की यह फिल्म 2 घंटे पांच मिनट की है।
वेलकम होम की कहानी
कहानी दो स्कूल टीचर्स अनुजा और नेहा की है जो जनसंख्या गणना के लिए एक सुनसान घर में जाते हैं। घर का दरवाजा प्रेरणा नाम की महिला खोलती है जो प्रेग्नेंट होती है। जब दोनों प्रेरणा से पूछती हैं कि घर में कितने लोग हैं, तब वे बताती हैं कि घर में उसकी दादी, एक बूढ़ा आदमी और भोला है। जब एक महिला उससे पूछती है तब क्या वह पहली बार मां बनने जा रही है, तब प्रेरणा न में जवाब देती हुई कहती है कि उसके बच्चे जन्म लेने के बाद रोते हैं और फिर मर जाते हैं।
यह भी पढ़ें- मलयालम सिनेमा के हैं फैन, तो इस वीकेंड देखें 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा की भूल जाएंगे 'दृश्यम'
Photo Credit - IMDb
दिल दहलाता है सस्पेंस
यहीं से कहानी में शुरू होता है थ्रिल। दोनों को कुछ गड़बड़ होने का शक होता है और वे उस घर को छोड़ने के लिए जाते हैं कि तभी बारिश होने लगती है। इसके बाद जो उनके साथ होता है, वो दिल दहला देने वाला है। आखिरी का सीन आपको हैरान कर देगा। शायद ही आपको पता हो कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।
Photo Credit - IMDb
ओटीटी पर कहां देखें वेलकम होम?
यह फिल्म 6 नवंबर 2020 को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव (SonyLiv) पर रिलीज किया गया था। हालांकि, 2024 से यह फिल्म ओटीटी पर मौजूद नहीं है। मगर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह यूट्यूब (YouTube) पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।