Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर गदर काट रही है ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, जिसे IMDB पर मिली है 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 20 May 2025 12:47 PM (IST)

    हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है। सालों बाद दर्शक सिनेमाघरों में हॉरर फिल्में देखने पहुंच रहे हैं। आज हम साउथ की एक ऐसी फिल्म की बात करेंगे जिसका बजट 3 करोड़ था लेकिन कलेक्शन 70 करोड़ के करीब पहुंच गया था। बॉलीवुड में भी इस फिल्म का रीमेक बन रहा है।

    Hero Image
    इस हॉरर थ्रिलर को देख छूट जाएगी पसीना (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Horror Thriller Movie: आज हम आपको एक्शन थ्रिलर नहीं बल्कि हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं। इस फिल्म ने बेहद कम और छोटे बजट में धमाकेदार कमाई कर डाली थी। इस मलयालम सिनेमा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम है ‘रोमांचम’ है जो 2023 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 70 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया था। अब इस सुपरहिट फिल्म का बॉलीवुड रीमेक ‘कपकपी’ बनकर तैयार है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ खौफ का असली अनुभव कराएगी।

    क्या है हॉरर फिल्म की कहानी?

    ‘रोमांचम’ की कहानी की बात करें तो ये 7 बैचलर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेंगलुरु में एक हॉस्टल में रहते हैं। मजाक-मजाक में ये दोस्त ओइजा बोर्ड के जरिए एक आत्मा को बुलाने की कोशिश करते हैं, जिसका नाम अनामिका है। लेकिन यह मजाक जल्द ही डरावनी और मजेदार घटना का रूप ले लेता है। फिल्म को जितु मधवन ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने अपनी जिंदगी के असल अनुभवों से प्रेरित होकर यह कहानी लिखी।

    Photo Credit- X

    सौबिन शाहिर और अर्जुन अशोकन जैसे सितारों ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को और खास बनाया। सिनेमाघरों में इसे खूब पसंद किया गया और यह 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी।

    ये भी पढ़ें- मलयालम सिनेमा के हैं फैन, तो इस वीकेंड देखें 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा की भूल जाएंगे 'दृश्यम'

    बॉलीवुड में बनाया जा रहा है रीमेक

    अब बॉलीवुड में इसका रीमेक ‘कपकपी’ बनाया गया है, जिसका निर्देशन संगीत सिवन ने किया है। इस फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सोनिया राठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह फिल्म हंसी और डर का वही जादू दोहराएगी, जो ‘रोमांचम’ में था। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है।

    Photo Credit- X

    छोटे बजट के साथ कर दिया धमाल

    ‘रोमांचम’ की कामयाबी ने साबित किया कि छोटे बजट की फिल्में भी दमदार कहानी और शानदार अभिनय के दम पर बड़ा कमाल कर सकती हैं। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है। अब फैंस ‘कपकपी’ से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्या यह रीमेक ओरिजिनल की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

    ये भी पढ़ें- Romantic Thriller Film On OTT: 2 घंटे की रोमांटिक थ्रिलर देख नहीं झपकेगी पलक, बोल्ड सीन्स में गजब का ट्विस्ट