10 घंटे, एक लड़की और चलती बस... OTT पर आई दिमाग घुमाने वाली थ्रिलर फिल्म, 1 घंटे 58 मिनट का एक-एक सीन जबरदस्त
OTT Release This Week इस हफ्ते ओटीटी पर एक थ्रिलर मूवी आ धमकी है जो 21 दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है और रेटिंग भी जबरदस्त मिली है। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहले दर्शक इंतजार करते थे कि सिनेमाघरों में हर शुक्रवार को कोई फिल्म रिलीज हो, लोग इंतजार करते हैं कि ओटीटी पर हर शुक्रवार को कौन सी नई फिल्म आ रही है। हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में एक से बढ़कर एक नई फिल्में रिलीज होती हैं। इस हफ्ते भी एक फिल्म रिलीज हुई जो थ्रिलर और सस्पेंस के मामले में किसी से कम नहीं है।
इस थ्रिलर ड्रामा ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई न की हो, लेकिन जब से इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आई थी, तब से लोग इसे ऑनलाइन देखने के लिए बेताब थे। यह फिल्म है तमिल सिनेमा की पॉपुलर थ्रिलर ड्रामा टेन आवर्स (Ten Hours)। जो इसी साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस ओटीटी पर रिलीज हुई टेन आवर्स मूवी
इलियाराजा कलियापेरुमल निर्देशित टेन आवर्स सिनेमाघरों में 21 दिन तक चलने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। एक महीने के अंदर ही फिल्म का ऑनलाइन स्ट्रीम होना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। अगर आपने बाय चांस इसे सिनेमाघरो में मिस कर दिया ह तो अब आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है।
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- The Diplomat OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर राज करने आ रही है द डिप्लोमैट, इस दिन होगी स्ट्रीमिंग
बॉक्स ऑफिस पर टेन आवर्स की कमाई
टेन आवर्स को भले ही क्रिटिक्स ने खूब सराहा और IMDb ने 7.3 की रेटिंग दी, इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खास नहीं रहा। मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेन आवर्स ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।
टेन आवर्स की कहानी
यह एक थ्रिलर ड्रामा है। कहानी एक मर्डर की है जिसके 25 पैसेंजर्स सस्पेक्ट हैं। सस्पेंस में उलझा एक लड़की का मर्डर केस की जांच के लिए पुलिस खुद को 10 घंटे पीछे लेकर जाता है और इस कहानी को सुलझाने की कोशिश में जुट जाता है। एक बस, एक लड़की, एक कत्ल और 25 पैसेंजर्स की कहानी को पुलिस सुलझा पाएगी या नहीं, यह सवाल आपको आखिर तक बांधे रखेगी। फिल्म में सिबी सत्यराज ने मुख्य भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।