Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Diplomat OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर राज करने आ रही है द डिप्लोमैट, इस दिन होगी स्ट्रीमिंग

    The Diplomat OTT Release Date बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की इस साल की सफल फिल्म द डिप्लोमैट सिनेमाघरों में असरदार साबित हुई थी। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली द डिप्लोमैट ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 07 May 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर कब रिलीज होगी द डिप्लोमैट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नई फिल्मों की ओटीटी रिलीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कड़ी में अगला नाम देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली फिल्म द डिप्लोमैट का नाम शामिल हो रहा है। जी हां सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी छाप छोड़ने वाली जॉन अब्राहम (John Abraham) की द डिप्लोमैट अब ओटीटी (The Diplomat OTT Release) पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चर्चा चल रही है, जो फाइनल होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि द डिप्लोमैट कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 

    ओटीटी पर कब आएगी द डिप्लोमैट

    14 मार्च 2025 को द डिप्लोमैट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अभिनेता जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब जैसे कई कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को आधारशिला बनाकर उज्मा अहमद की पाक से भारत वापसी की कहानी को दिखाया गया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये भी पढ़ें- OTT पर भूलकर भी मिस न करें Indian Army के स्पेशल ऑपरेशन वाली ये मूवी, IMDb से मिली 8.1 की टॉप रेटिंग

    गौर किया जाए द डिप्लोमैट की ओटीटी रिलीज की तरफ तो 9 मई 2025 को निर्देशक शिवम नायर की इस शानदार फिल्म फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दोपर 1:30 बजे से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

    मगर इस खबर के सामने आने के बाद फैंस ड डिप्लोमैट के लिए एक्साइटेड नजर  नहीं आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो एक दिन बाद आप इसे नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से द डिप्लोमैट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी सफलता का मुख्य कारण बना। 

    द डिप्लोमैट का कलेक्शन रिकॉर्ड

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का बजट 20 करोड़ के आस-पास था। बॉलीवुुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 40 करोड़ का कारोबार किया। बजट से दोगुनी कमाई करने के कारण द डिप्लोमैट हिट फिल्म बनी। बड़ी बात है ये कि जॉन अब्राहम की सफल देशभक्ति फिल्में सत्यमेव जयते, परमाणु, फोर्स और रॉ के क्लब में इस मूवी का नाम भी शामिल हो गया। 

    ये भी पढ़ें- 5 मस्ट वॉच K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे बॉलीवुड मूवीज, IMDb पर मिली है 8.5 से ज्यादा रेटिंग