OTT पर मस्ट वॉच निकली भारत-पाकिस्तान वॉर पर बनी ये फिल्म, IMDb ने दी है 7.9 की रेटिंग
OTT War Based Movies भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा समय में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दुश्मन देश के साथ वॉर पर बनी मूवीज और सीरीज की चर्चा तेज हो गई हैं। इस बीच हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दोनों देशों के युद्ध पर आधारित है और ओटीटी पर ये मस्ट वॉच है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब दो देशों के बीच तनाव की स्थिति बनती है तो उसकी चर्चा दूर-दूर तक अलग क्षेत्रों में भी होती है। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत बने हुए हैं। पहगाम आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और अधिक बढ़ गई है।
इस बीच हम आपको मनोरंजन जगत के लिहाज से हिंदी सिनेमा की उस बेस्ट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, इंडिया और पाकिस्तान के वॉर पर आधारित है। इस ओटीटी पर मस्ट वॉच मूवी के तौर पर भी जाना जाता है। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है।
ओटीटी पर जरूर देखें ये वॉर फिल्में
लंबे समय से सिनेमा जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को दिखाया गया है। कुछ फिल्मों को इस मामले में बंपर सफलता हासिल हुई है। उनमें से एक मूवी को 90 के दशक में रिलीज किया गया था और वह फिल्म आज भी इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड कल्ट फिल्म मानी जाती है। अब आप समझ गए होंगे कि यहां निर्देशक जेपी दत्ता की मेगा ब्लॉकबस्टर बॉर्डर (Border) की बात हो रही है।
ये भी पढ़ें- Friday Release: शुक्रवार को मिलेगा एंटरटेनमेंट का सुपरडोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
1997 में आई ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के युद्ध की पृष्ठभूमि को दर्शाती है। हैरान करने वाली बात ये है कि बॉर्डर के अलावा अब तक कोई इतनी सक्सेसफुल वॉर फिल्म बॉलीवुड में दोबारा से नहीं बन पाई है। फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग ने उस दौर में सबका दिल जीता था।
फोटो क्रेडिट- IMDB
बॉर्डर की खास बात उसकी मल्टी स्टार कास्ट थी। जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कई फिल्मों सितारों के नाम शामिल रहे। खासतौर पर मेजर कुलदीप सिंह की भूमिका में सनी का दमदार अंदाज हर किसी को पसंद आया था।
ओटीटी पर कहां देखें बॉर्डर
अगर आप भी बॉर्डर फिल्म को दोबारा से देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे यूट्यूब पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। बता दें कि आने वाले समय में बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 आने वाले है, जिसे अगले रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।