Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी PAK कंटेंट बैन, भारत में बैठे यूजर्स नही देख पाएंगे पाकिस्तान की फिल्म; सरकार का निर्देश

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। इस बीच सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक जरूरी निर्देश जारी किया गया है। सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने के लिए कहा गया है। अब पाकिस्तानी गाने और वेब सीरीज भी दर्शक नहीं देख सकेंगे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 08 May 2025 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी कंटेंट पर लगा बैन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नया आदेश जारी किया है। सरकार ने सभी स्ट्रीमर्स से कहा है कि वे पाकिस्तानी कंटेंट का प्रसारण बंद करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    समाचार एजेंसी एएनआई ने ये नोटिस शेयर किया है जिसमें कहा गया,“राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे तत्काल प्रभाव से वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को बंद कर दें, चाहे वह सदस्यता आधारित मॉडल पर उपलब्ध हो या जिसका मूल पाकिस्तान में है।”

    यह भी पढ़ें: OTT पर मस्ट वॉच निकली भारत-पाकिस्तान वॉर पर बनी ये फिल्म, IMDb ने दी है 7.9 की रेटिंग

    क्यों लिया गया ये फैसला?

    यह निर्णय भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद आया है, जिसमें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला लिया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे। ऑपरेशन सिंदूर रात 1.04 बजे से 1.30 बजे तक चला, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

    हवाई सीमा भी बंद

    भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से शुरू हुई दुश्मनी ने वित्तीय बाजारों को प्रभावित किया है। भारतीय रुपये पर नॉन-डिलीवरी फॉरवर्ड्स ने कमजोरी का संकेत दिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन के अनुसार, भारतीय हमलों के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

    इन पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट हुए ब्लॉक

    इसके अलावा मनोरंजन की दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिला। भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। इनमें फवाद खान, माहिरा खान, हनिया आमिर, आतिफ असलम और अन्य शामिल हैं। वहीं फवाद खान लगभग एक साल बाद अबीर गुलाल से बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे,जिसमें उनके साथ वाणी कपूर भी थीं। इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है और अभी तो इसका भविष्य अनिश्चित ही नजर आ रहा है।

    जल बैंड के पूर्व सदस्य और मेरे हमसफर अभिनेता फरहान सईद, पसूरी फेम अली सेठी, हिंदी मीडियम एक्ट्रेस सबा कमर और मॉम फेम अदनान सिद्दीकी के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप इन अकाउंट को सर्च करने की कोशिश करेंगे तो आपको ये अब नहीं दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: The Royals: कब और कहां देखें भूमि और ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स', क्या है कहानी?