The Royals: कब और कहां देखें भूमि और ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स', क्या है कहानी?
नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द द रॉयल्स (The Royals) रिलीज होने वाली है। इसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर सहित कई सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में ईशान मोतीबाग महल के महाराजा के किरदार में नजर आएंगे। भूमि पेडनेकर बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। दोनों के टकराव के बीच इनके बीच प्यार पनपता है। इसी के बारे में कहानी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजपरिवारों को कभी समाज का सबसे ऊंचा तबका माना जाता था क्योंकि वे जमीनों पर राज करते थे और उनके पास पैसे और गहनों का कभी न खत्म होने वाला भंडार होता था। लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं रहे क्योंकि पैसा खत्म होता जा रहा है और भारत जैसे लोकतंत्र में शाही परिवार से होना कोई मायने नहीं रखता। अतीत और वर्तमान का यह संघर्ष आपको अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स (The Royals) में देखने को मिलेगा।
लीड रोल में नजर आएंगे ईशान खट्टर
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर अभिनीत द रॉयल्स ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक आधुनिक समय के सीईओ की कहानी है, जिसकी मुलाकात एक शाही उत्तराधिकारी से होती है। यह सीरीज राजसीपन और महत्वाकांक्षा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: OTT पर मस्ट वॉच निकली भारत-पाकिस्तान वॉर पर बनी ये फिल्म, IMDb ने दी है 7.9 की रेटिंग
फिल्म में ईशान खट्टर एक राजकुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने पिता की मौत के बाद मोरपुर की संपत्ति को संभालने के लिए तैयार है। भूमि पेडनेकर एक एंटरप्रेन्योर हैं, जो शाही परिवार को अपने महल को होटल जैसी जगह में बदलने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है, जहां लोग जाकर इतिहास का एक टुकड़ा देख सकें।
View this post on Instagram
क्या होगी द रॉयल्स की कहानी?
ट्रेलर में ईशान को एक बिगड़ैल अमीर लड़के के तौर पर दिखाए गए हैं, जो अपने अमीर परिवार की वित्तीय गड़बड़ियों से निपट रहा है, जबकि भूमि का किरदार इस दुनिया में फिट होने की कोशिश करता है, साथ ही उसे अपने नियमों का पालन करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करता है। ट्रेलर सीरीज को एक रोमांटिक कॉमेडी की तरह दिखाता है, जहां वैचारिक मतभेदों के कारण एक-दूसरे से नफरत करने के बाद लीड एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। ट्रेलर में कुछ हल्के-फुल्के पल भी हैं, जिससे यह एक अच्छी सीरीज लगती है। शो में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, अली खान, चंकी पांडे, विहान समत जैसे अन्य कलाकार भी हैं।
कब रिलीज होगी सीरीज?
पोस्टर और रिलीज की तारीख के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स कैप्शन,"एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? द रॉयल्स देखें, 9 मई को, केवल नेटफ्लिक्स पर।" सीरीज 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।