Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Release Date: 'नरक यहां है...', खौफनाक मंजर से जूझने को तैयार Kajol, हॉरर मूवी 'मां' इस दिन होगी रिलीज

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:52 AM (IST)

    Maa Movie First Poster बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्री काजोल एक थ्रिलर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन सिर्फ ओटीटी पर। हालांकि अब लंबे इंतजार के बाद उन्हें सिनेमाघरों में देखा जाएगा वो भी सुपरनैचुरल मूवी में। हाल ही में काजोल की आगामी फिल्म मां का पहला पोस्टर और रिलीज डेट जारी की गई है।

    Hero Image
    काजोल की फिल्म मां से पहला पोस्टर हुआ आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 हॉरर फिल्मों के लिहाज से बहुत खास रहा। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान मूवी आई, वो सुपरहिट रही, फिर मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और फिर स्त्री 2 का खौफ दिखा। अब 2025 में भी हॉरर फिल्मों की बाढ़ आने वाली है। अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक जैसे सितारे भूत और भूतनियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। अब इस लिस्ट में काजोल (Kajol) का नाम भी जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, काजोल अब हॉरर फिल्म करने जा रही हैं। सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में उनका डेब्यू होगा, वो भी अजय देवगन निर्मित फिल्म मां (Maa) से। हाल ही में, काजोल की फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर जारी किया गया, साथ ही बताया गया कि यह फिल्म कब दस्तक देने वाली है। 

    काजोल का मां मूवी से पहला पोस्टर आउट

    तीन साल बाद काजोल सिनेमाघरों में मां फिल्म के साथ दस्तक देने वाली हैं। यूं तो इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा थी, लेकिन अब आखिरकार पहला पोस्टर भी जारी हो गया है। सोमवार को काजोल ने अपनी फिल्म मां से अपना पोस्टर जारी किया है जिसमें वह इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने बच्चे को सीने से लगाया है और उनकी व उनकी बेटी की आंखों में डर साफ-साफ दिख रहा है। पोस्टर के एक साइड बुरी शक्ति है और दूसरी साइड मां काली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    यह भी पढ़ें- बचपन में गुस्सैल स्वभाव की थीं Kajol, तनीषा बोलीं - मां को डर लगता था वो मुझे मार देगी

    कब रिलीज होगी मां मूवी?

    पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "नरक यहीं है... देवी भी यहीं है।" बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह सिनेमाघरों में इसी साल 27 जून को दस्तक देने वाली है। अभी तक कोई भी फिल्म काजोल की मूवी को टक्कर नहीं दे रही है। हालांकि, 20 जून को राजकुमार राव स्टारर एक्शन थ्रिलर मालिक आ रही है, जो अगर चल गई तो शायद काजोल के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। 

    काजोल की मूवी मां की स्टार कास्ट

    विशाल फुरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म मां की कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं। फिल्म में काजोल के अलावा अहम भूमिका में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- Right To Die अधिकार को मिला Kajol का सपोर्ट, कर्नाटक सरकार के फैसले की सराहना में कही ये बात