Ajay Devgn की 'Son of Sardaar 2' एक्ट्रेस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, बाइक के टायर में फंसी ड्रेस
टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई। इसके साथ ही रोशनी ने चोट लगे पैर की फोटो भी शेयर की है। रोशनी ने बताया कि वह बाइक पर थीं और उसके टायर और चेन में उनकी ड्रेस फंस गई और फट गई। एक्ट्रेस इस समय बहुत दर्द में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी अभिनेत्री रोशनी वालिया,जिन्हें भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में महाराजनी अजबदी के किरदार के लिए जाना जाता है हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गईं। एक्ट्रेस की स्कर्ट बाइक के टायर और चेन में फंस गई जिसकी वजह से उनकी जांघ में काफी ज्यादा चोट लग गई है। उन्होंने अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए एक फोटो शेयर की और लंबा-चौड़ा नोट लिखा।
रोशनी ने शेयर किया नोट
रोशनी के मुताबिक, ड्रेस बाइक में इस कदर उलझ गई कि वह फट गई और इस वक्त वो काफी डरी हुई हैं। रोशनी ने अपने स्नैपचैट पर एक लंबा नोट लिखा,'मैं इस समय बहुत दर्द में हूं, और मुझे पता है कि आप में से कई लोग पूछ रहे होंगे कि मेरे ये निशान कैसे पड़ा। मेरी ड्रेस एक बाइक के टायर और चेन में फंस गई और वह मेरे पैर में तब तक उलझी रही जब तक वह फट नहीं गई। यह वाकई बहुत डरावना अनुभव था।'
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef से खत्म हुआ आयशा जुल्का का सफर, टीवी की इस मशहूर बहू से हारी बाजी
रोशनी ने लोगों को दिया मैसेज
उन्होंने आगे लिखा, "कृपया सावधान रहें और बाइक पर ढीले कपड़े पहनने से बचें! मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन मैं आभारी हूं कि इससे बुरा कुछ नहीं हुआ। आप सभी को प्यार और मेरे बारे में पूछने के लिए धन्यवाद। सुरक्षित रहें!"
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें,रोशनी आने वाले समय में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 में दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2012 में आई एक्शन-कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित ओरिजनल फिल्म एसएस राजामौली की मर्यादा रमन्ना का रीमेक थी। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था। अब सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
अजय देवगन के लिए शेयर किया था मैसेज
इससे पहले 'सन ऑफ सरदार 2' के यूके शेड्यूल के दौरान, रोशनी ने अजय देवगन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा था। रोशनी ने लिखा, "आपने मुझे अपनी विनम्रता और दयालुता से सचमुच आश्चर्यचकित कर दिया है अजय सर। आपका औरा बहुत ही स्ट्रॉन्ग है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जितना अधिक समय मैं आपके साथ बिताती हूं, उतना ही मुझे एहसास होता है कि मैं आपसे कितना कुछ सीख सकती हूं। मुझे लगता है कि ये सीखना कभी खत्म नहीं होगा। आपका अनुभव और ज्ञान शब्दों से परे है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।