Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebrity MasterChef से खत्म हुआ आयशा जुल्का का सफर, टीवी की इस मशहूर बहू से हारी बाजी

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 01:47 PM (IST)

    सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) चर्चा में बना हुआ है। इस शो में छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर सितारे खाना पकाते नजर आते हैं तो फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहता। अब इस शो से 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस का सफर खत्म हो गया है। वह टीवी की पॉपुलर बहू से कुकिंग की जंग में हार गईं।

    Hero Image
    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से एविक्ट हुईं आयशा जुल्का (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ समय के साथ और मजेदार होता जा रहा है। शुरुआती सप्ताह में यह शो लाफ्टर शेफ 2 को टीआरपी के मामले में मात नहीं दे पाया था, लेकिन कुकिंग शो देखने वालों को इसका प्यार जरूर मिला है। इस शो में पॉपुलर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट खाना बनाने की स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं, लेकिन 10 दिनों बाद ही एक्ट्रेस का सफर इस शो से खत्म हो गया है। ब्लैक एप्रन चैलेंज में दीपिका कक्कड़, आयशा और मिस्टर फैजू को एक और राउंड का सामना करना पड़ा। मास्टरशेफ जज को आयशा की सरसों की चटनी पसंद जरूर आई, लेकिन उनका बनाया अधपका चिकन जज को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

    आयशा जुल्का हुईं एलिमिनेट

    ‘जो जीता वही सिकंदर’ फेम आयशा जुल्का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो से बाहर हो चुकी हैं। फैजू, दीपिका और आयशा को एक और चुनौती मिली। हालांकि, इसे जीतने में आयशा असफल साबित हुईं। इसके पीछे की वजह उनका अधपका चिकन परोसना रहा। फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने कच्चा चिकन परोसने की वजह से उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Dipika Kakar के पति ने सास को खरीदकर दिया फ्लैट, करोड़ों का घर पाकर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस की मां

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    क्या मिला था चैलेंज?

    सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट को खाना बनाने का चैलेंज दिया गया। दीपिका को मछली, आयशा को चिकन और फैजू को मटन पकाना था। इस चैलेंज को थोड़ा ज्यादा मजेदार बनाने के लिए शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार ने कंटेस्टेंट को डिश में कुछ विशेष सामग्री शामिल करने के लिए कहा।

    दीपिका ने बंगाली सॉस के साथ बनाई मछली को परोसा, जिससे जज प्रभावित हुए। वहीं, आयशा की डिश में जज को कच्चापन महसूस हुआ। जज ने उन्हें पहले ही चिकन को पकाने के लिए चीरा लगाने की सलाह दी थी। इसके अलावा फैजू ने मटन परोसा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shamita Shetty fan page ❤ (@shamitashetty.fc)

    जज ने दीपिका को किया सुरक्षित

    लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि जज ने सभी की डिश टेस्ट करने के बाद दीपिका को सुरक्षित कर लिया। इसके बाद फैजू और आयशा में से किसी एक को बाहर करना था, तो अंत में मास्टरशेफ के जज अपने निर्णय पर पहुंचे और उन्होंने 52 वर्षीय अभिनेत्री आयशा जुल्का को एलिमिनेट कर दिया और फैजू बच गए।

    ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef को बीच में ही छोड़कर चली गईं Dipika Kakkar? यूजर्स ने Tejasswi Prakash पर लगाए इल्जाम