Celebrity Masterchef को बीच में ही छोड़कर चली गईं Dipika Kakkar? यूजर्स ने Tejasswi Prakash पर लगाए इल्जाम
अपनी फेवरेट ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को एक लंबे समय के बाद फैंस टेलीविजन पर दोबारा देख पाए थे। सोनी टीवी के कुकिंग शो में तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना जैसे एक्टर्स के साथ नजर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहीं दीपिका ने इस शो को खत्म होने से पहले ही अलविदा कह दिया है। उनके शो छोड़ने का कारण भी सामने आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में शामिल दीपिका कक्कड़ एक लंबे समय तक टीवी से दूर रहीं। ससुराल सिमर का से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ को एक लंबे समय से फैंस स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थे। उनकी ये ख्वाहिश पूरी भी हुई, क्योंकि सालों बाद उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस ने कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के साथ टीवी पर धमाकेदार कमबैक किया था।
फराह खान से लेकर शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना तक को दीपिका ने अपनी कुकिंग स्किल्स से काफी इम्प्रेस किया था। ऐसा लग रहा था कि वह इस शो की फिनाले तक जाएंगी और हो सकता है कि बिग बॉस (Bigg Boss ) के बाद वह एक और रियलिटी शो जीत भी जाए, लेकिन अब उन्होंने अपने चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को बीच में ही छोड़ दिया है। आखिर किस वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा इसकी वजह भी सामने आई।
दीपिका कक्कड़ ने इस कारण छोड़ा शो?
दरअसल कुछ दिनों पहले शो में एक होली एपिसोड की शूटिंग हुई थी, जहां दीपिका कक्कड़ नजर नहीं आई थी। उसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया है। अब टेली मसाला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ क्विट कर दिया है। उनके शो छोड़ने की वजह उनके कंधे के पास हुई इंजरी बताई जा रही है। हालांकि, कुछ यूजर्स दीपिका की एग्जिट का ठीकरा तेजस्वी प्रकाश पर फोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश के निकले आंसू...Celebrity MasterChef में हुआ पहला एलिमिनेशन, टूट गया इस कंटेस्टेंट का सपना
कुछ दिनों पहले खुद एक्ट्रेस और उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी अपने Youtube व्लॉग में दीपिका कक्कड़ की इंजरी के बारे में जानकारी शेयर की थी,जिसमें एक्ट्रेस के हाथ में पट्टा लगा हुआ है। उन्होंने ये बताया कि डॉक्टर ने उन्हें थोड़े दिन आराम करने की सलाह दी है, लेकिन ये कन्फर्म नहीं किया कि वह आने वाले समय में शो में नजर आएंगी या नहीं।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन से हो जाएंगे हैरान
जैसे ही दीपिका कक्कड़ के शो छोड़ने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, "लोग कह रहे हैं कि तेजस्वी प्रकाश की वजह से छोड़ा है, उसे खुद मुश्किल से शो में स्क्रीन टाइम मिल रहा है। जब भी टीम चैलेंज होता है, सबसे अनसेफ वो ही होती है। इतनी भी अमीर नहीं है वह जो शो ही खरीद लेगी"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "तेजस्वी का रास्ता साफ हो गया"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हमें तो पता था कि तेजस्वी प्रकाश ही शो की फिक्स विनर है"। एक अन्य यूजर ने शो की तुलना बिग बॉस से ही कर दी और लिखा, "क्या अब ये शो भी बिग बॉस की तरह ही अनफेयर होगा"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।