इन 5 कारणों से TRP में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर भारी पड़ा Laughter Chefs 2, बहुत सारे सेलेब्स ने बिगाड़ा खेल?
टीवी पर इन दिनों दो पॉपुलर कुकिंग शो चर्चा में बने हुए हैं। लाफ्टर शेफ और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ। दोनों में ही छोटे पर्दे के मशहूर सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। लेकिन दर्शकों का प्यार कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ के सीजन 2 (Laughter Chefs 2) को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इस शो को दर्शक किन कारणों से पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी पर कुकिंग शो देखने वाले दर्शकों की संख्या कम नहीं है। खाना बनाने से जुड़े चैलेंज देने वाले कई शोज हिट साबित हो चुके हैं। इन दिनों भी छोटे पर्दे पर दो शो सुर्खियों में हैं। इसमें पहला कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ है और दूसरा सोनी टीवी का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ है। दोनों ही शो के प्रोमो देखने में मजेदार लग रहे थे। खैर, अब खुलासा हो गया है कि कौन-सा किस पर भारी पड़ा है।
ये दोनों ही शोज जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हुए हैं। इस बीच शो की पहली रेटिंग आ गई है। बार्क रेटिंग में लाफ्टर शेफ सीजन 2 ने बाजी मार ली है। बता दें कि 1.9 रेटिंग के साथ इस शो ने छठी रैंक हासिल की है। वहीं, दूसरी ओर फराह खान का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी में पिछड़ता नजर आ रहा है। आपको भी यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इसे 37वीं रैंक मिली है। आइए जानते हैं कि लाफ्टर शेफ के सीजन 2 को दर्शकों का प्यार ज्यादा किन कारणों से मिला है।
कुकिंग शो में कॉमेडी का तड़का
बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ का सीजन 2 शुरू हुआ। इसमें दर्शकों को कुकिंग के साथ हंसी-मजाक का तड़का मिला। इसका पहला सीजन भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा था। अब दूसरा सीजन भी कुकिंग के साथ कॉमेडी फेक्टर होने के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। इसे देखते हुए लोगों को महसूस नहीं होता है कि वह कोई खाना बनाने वाला शो देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Laughter Chef 2: Elvish Yadav के व्यवहार पर बोले विक्की जैन, Ankita Lokhande से शो पर झगड़ा फेक या सच?
Photo Credit- Instagram
शो के जज हरपाल सिंह का मजाकिया अंदाज
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शेफ का मजाकिया अंदाज नहीं देखने को मिलता है, लेकिन लाफ्टर शेफ के जज हरपाल सिंह कृष्णा अभिषेक समेत तमाम कंटेस्टेंट के साथ मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आते हैं। शायद इस वजह से भी यह शो लोगों को आकर्षित करता है।
कृष्णा अभिषेक का खाना बनाने से ज्यादा मजाक करना
कपिल शर्मा के शो में शानदार कॉमेडी करने के लिए मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। पहले सीजन की तरह इस बार भी वह अपने जोक्स से लोगों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। एपिसोड में देखने को मिलता है कि कृष्णा खाना बनाने से ज्यादा हंसी-मजाक करने पर फोकस करते हैं।
रुबिना दिलैक और राहुल वैद्य की नोकझोंक हिट साबित हुई
बिग बॉस 13 में रुबिना और राहुल पहले भी साथ नजर आ चुके हैं। बस अंतर इतना है कि एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने शो के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, राहुल पहले रनर अप रहे थे। लाफ्टर शेफ में दोनों के बीच की नोकझोंक लोगों को पसंद आ रही है। इस शो के पहले सीजन में राहुल के साथ अली गोनी नजर आए थे, लेकिन अब उनकी जगह रुबिना ने ले ली है।
Photo Credit- Instagram
शो में बनाई गई जोड़ी का एंटरटेनमेंट फेक्टर
लाफ्टर शेफ शो की जोड़ियां काफी मजेदार बनाई गई हैं। एल्विश यादव और अब्दू रोजिक की बड़े-छोटे मियां की जोड़ी कमाल है। वहीं, अभिषेक और समर्थ की जोड़ी खाना बनाने में भले ही चूक जाती हो, लेकिन एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने का काम करती है। कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा की जोड़ी भी हंसाने का काम बखूबी से करती है। इसके अलावा, मनारा चोपड़ा और सुदेश लहरी की अतरंगी जोड़ी भी खाने के साथ कॉमेडी का रंग फीका नहीं होने देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।