Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chef 2: Elvish Yadav के व्यवहार पर बोले विक्की जैन, Ankita Lokhande से शो पर झगड़ा फेक या सच?

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:15 PM (IST)

    बिग बॉस के बाद विक्की जैन (Vicky Jain) अब टीवी पर लगातार नजर आ रहे हैं। लाफ्टर शेफ के पहले सफल सीजन के बाद विक्की अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ इसके सेकंड सीजन का भी हिस्सा बने। हाल ही में विक्की जैन ने एल्विश यादव की रोस्टिंग पर प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने कृष्णा अभिषेक से बचने की उनकी कैसी तैयारी है ये भी बताया।

    Hero Image
    विक्की जैन ने लाफ्टर शेफ 2 पर की बातचीत/ फोटो-Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की जिन इस वक्त कलर्स के सबसे हिट शो लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। जहां पहले ही एपिसोड में उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे से नोक झोंक देखने को मिली। विक्की जैन ने जागरण.कॉम से हाल ही खास बातचीत करते हुए बताया कि पत्नी अंकिता के साथ सेट पर उनके सच में झगड़े होते हैं या फिर वह सिर्फ टीवी शो के लिए होता है। इसके अलावा उन्होंने एल्विश यादव और कृष्णा अभिषेक को लेकर भी कुछ दिलचस्प बातें बताई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न: आपकी जर्नी काफी यूनिक रही है, कितना खाना बनाना सीखा है?

    उत्तर: पहले सीजन में बहुत स्ट्रेस होता था, धड़कने तेज रहती थी कि कैसे बनेगा, क्या बनेगा, लेकिन किसी ने सही कहा है कि प्रैक्टिस से चीजें आने लगती है। इस सीजन में सब एफर्टलेस है, जो थोड़ा बहुत कॉंफिडेंट है वो हमारे अन्दर आ चुका है। इन्होंने इतनी प्रैक्टिस करवा दी है कि हम जोड़-तोड़ के कुछ भी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के इस स्टार को जब शराबी ने मारा था थप्पड़, बीवी से कहा था- 'अब मैं कभी शादी...'

    प्रश्न: आपके जूनियर अभिषेक-समर्थ आ गए हैं, तो उन्हें तंग करने की कैसी स्ट्रेटेजी है?

    उत्तर: सच बता रहा हूं, माहौल बहुत फ्रेंडली है, ये सब मेरे अपने हैं। अभिषेक और चिंटू की कुकिंग काफी कमजोर है, तो वह दूसरों को ही देखते रहते हैं। क्योंकि सबको स्टार जीतने की इच्छा है, तो कॉम्पीटिशन भी है, लेकिन झगड़ा भी नहीं है। इसलिए लाफ्टर शेफ स्पेशल है, क्योंकि इसमें जीतना है लेकिन झगड़ा नहीं है। कभी-कभी आप दूसरों की मदद करते हो, वह अच्छा बना लेता है, आपसे नहीं बनता है। ये जर्नी बिल्कुल नई है। पहला सीजन पहला ही है, उसे कोई टच नहीं कर सकता।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    प्रश्न:करण-अर्जुन को कितना मिस कर रहे हैं, क्योंकि बगल के टेबल पर कोई और है?

    उत्तर: सब भाई हैं, हम सब एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। हमारी वो खनक है, जब मुझे अपने किसी दोस्त से मिलना होता है, तो मैं अर्जुन को फोन मिलाता हूं। तो उनके रिप्लेसमेंट की कोई बात ही नहीं है, क्योंकि वह तो कोई नहीं हो सकता। हालांकि, ये एक नई जर्नी है, मान लो जैसे एक नया पड़ोसी है।

    प्रश्न: आप और अंकिता जब भी साथ होते हैं, तो बहुत झगड़ते हैं, जिससे ये सवाल उठता है कि क्या ये फेक सिर्फ शो के लिए लड़ रहे हैं?

    उत्तर: जब आपको ऐसा होते दिखता है कि ये दोनों झगड़ा कंट्रोल क्यों नहीं कर लेते हैं। ये ना ही लड़े और हमेशा अच्छे-अच्छे दिखे, तो फिर वह रियल नहीं होता। एक बार एल्विश बैठा था घर पर तो उसने मुझे कहा कि भैया अंकिता और आप दोस्तों की तरह लगते हो। हम दोनों दोस्त की तरह ही रहते हैं। लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, लेकिन कभी भी आप देखना, हम दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं हर जगह। हम एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं। उनका ये कंसर्न है कि कोई भी चीज कैसी दिखाई दें, लेकिन ये दोनों हमेशा साथ रहते हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    प्रश्न: एल्विश अगर कभी रोस्ट करेंगे तो विक्की को गुस्सा आ सकता है, क्या यहां बिग बॉस का मैदान तो नहीं बनेगा?

    उत्तर: वो उसका स्टाइल है। मेरा अपना एक अलग अंदाज है बात करने का, लेकिन मैं कभी भी अपना रिस्पेक्ट का दायरा नहीं भूलता हूं। मैं हमारे बीच इतनी रिस्पेक्ट रख रहा हूं कि हम हमेशा बात कर सकें। मेरा अपना तरीका है, उनका अपना तरीका है।

    प्रश्न: कृष्णा की चोरी से बचने की कोशिश करेंगे?

    उत्तर: आप कृष्णा से बचने की कितनी भी कोशिश कर लो, लेकिन उनसे नहीं बच सकते। वह अपने काम में इतने माहिर हैं कि आप कुछ कर रहे होगे और अचानक से उनका हाथ कहीं से आएगा और वह आपका सामान कब गायब कर देंगे, पता भी नहीं चलेगा, कृष्णा सबसे बड़े चोर हैं"।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss में जिससे खाया थप्पड़, अब उसी के साथ खाना बनाएंगे Samarth Jurel, अभिषेक संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी