Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास को Ankita Lokhande से चाहिए पोता-पोती, बच्चे के लिए बहू के पीछे पड़े सब, बोलीं- 'जब करना होगा...'

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:04 PM (IST)

    Laughter Chefs Season 2 के मंच पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से सास ने पोता-पोती की डिमांड की थी। अंकिता और उनके पति विक्की जैन की शादी को तीन साल से ज्यादा हो गया है और अभी तक मां न बनने के चलते हर कोई उनसे सवाल कर रहा है। हाल ही में अंकिता ने बेबी प्लान को लेकर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    बेबी प्लान पर बोलीं अंकिता लोखंडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक लड़की जब शादी कर लेती है तो ससुराल और समाज के चार लोगों का बस यही सवाल होता है कि वह मां कब बन रही है। टीवी और बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता लोखंडे ने सालों तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी। दोनों की शादी को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और अब अंकिता की सास उनसे पोता-पोती की डिमांड कर रही हैं।

    अंकिता पर बच्चे को लेकर प्रेशर

    अंकिता लोखंडे पर मां बनने का प्रेशर दिया जा रहा है, जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। एक हालिया इंटरव्यू में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस ने कहा है कि जब उन्हें मां बनना होगा तो वह बन जाएंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अंकित ने कहा, "सब मेरे पीछे पड़े हैं बच्चा कर लो। मुझे जब करना होगा तब मैं कर लूंगी। जिस दिन होगा उस दिन तो पता चल ही जाएगा। कितना ही छुपा लूंगी मैं और मैं छुपाएंगी ही क्यों?"

    यह भी पढ़ें- 'इसलिए नहीं हो रहा बच्चा', Ankita Lokhande की सास ने मांगा वारिस; पति ने बताया क्यों नहीं हो रहा बच्चा

    Ankita Lokhande Vicky Jain

    Ankita Lokhande and Vicky Jain - Instagram

    काम पर ध्यान दे रहीं अंकिता

    अंकिता लोखंडे ने साफ-साफ कहा है कि अभी वह बेबी प्लान नहीं बल्कि अपने काम पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने कहा, "अभी मैं अपने काम पर ध्यान दे रही हूं और जिस तरह मेरा करियर आगे बढ़ रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं।"

    अंकिता लोखंडे का वर्क फ्रंट 

    अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रही हैं। वह पहले सीजन में भी नजर आई थीं। लाफ्टर शेफ में वह और उनके पति विक्की अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते हुए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।

    Ankita lokhande

    Ankita Lokhande - Instagram 

    वहीं, फिल्मों में आखिरी बार अंकिता लोखंडे को रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में देखा गया था। उन्होंने फिल्म रणदीप की ऑन-स्क्रीन बीवी यमुना बाई का किरदार निभाया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफि पर खास न चली हो लेकिन यमुना बाई के रूप में अंकिता को खूब सराहना मिली थी। फिल्म का निर्देशन रणदीप ने ही किया था।

    यह भी पढ़ें- पैरेंट्स बने Ankita Lokhande और Vicky Jain! 'प्यारी राजकुमारी' का रखा ये क्यूट नाम, शेयर किया वीडियो