Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसलिए नहीं हो रहा बच्चा', Ankita Lokhande की सास ने मांगा वारिस; पति ने बताया क्यों नहीं हो रहा बच्चा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 05:20 PM (IST)

    पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स 2 25 जनवरी 2025 से कलर्स टीवी पर वापसी करने वाला है। मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शो के कई प्रोमो शेयर कर रहे हैं। अब लेटेस्ट प्रोमो अंकिता लोखंडे का है। इसमें दिखाया गया है कि एक्ट्रेस एपिसोड में अपनी अपनी मां और सास के साथ शिरकत करेंगी। उनकी सास शो पर अंकित से एक डिमांड भी रखती हैं।

    Hero Image
    विक्की जैन ने बताया क्यों नहीं हुआ उनका बच्चा (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल पवित्र रिश्ता से अर्चना के किरदार से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इस शो में वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू हो रहा लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन?

    वहीं अब अंकिता अपने पति विक्की जैन और मां रंजना को लेकर चर्चा में रहती हैं। बहुत जल्द ये कपल लाफ्टर सेफ्स में दिखाई देगा जोकि 25 जनवरी से अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। शो कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। वहीं आए दिन मेकर्स फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए इसके नए-नए प्रोमो रिलीज करते रहते हैं। अब इस नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे के साथ उनकी सास और मां भी नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: ससुराल में जेठानी ने Ankita Lokhande के लिए होस्ट की बर्थडे पार्टी, सेलिब्रेशन से गायब सास! फोटोज वायरल

    अपनी मां और सास के साथ नजर आईं अंकिता लोखंडे

    प्रोमो में अंकिता लोखंडे की मां और सास भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी से बातचीत करती नजर आ रही हैं। रंजना जैन (अंकिता की सास) कहती हैं,'मैं अपनी सोने जैसी बहू को यहां पर छोड़ने आई हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इस पर अंकिता की मां कहती हैं कि सारा प्यार इसी को मिल रहा है।

    विक्की की सास ने रखी कैसी डिमांड

    फिर वापस विक्की की मां कहती हैं कि पर उस प्यार का प्रसाद ही नहीं मिल रहा। दरअसल इस बात से विक्की की मां का मतलब था कि उन्हें पोता चाहिए। उनकी बात सुनकर अंकिता और विक्की शर्मिंदा हो जाते हैं। जब भारती सिंह विक्की जैन से कुछ करने के लिए कहती हैं तो अंकिता लोखंडे कहती हैं, 'मैं कब से यहां पर झोली फैला के बैठी हूं। बेबी डाल दे।'

    वायरल हो रहा विक्की का जवाब

    इस पर विक्की का मजेदार जवाब वायरल हो रहा है। विक्की कहते हैं - ऐसे झोली में डाल के नहीं होता। कोई समझाओं इसको इसलिए नहीं हो रहा। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    लाफ्टर शेफ्स 2,शो में राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के पति को मिला ये बड़ा रोल, Shah rukh khan को किया इस प्रोजेक्ट से रिप्लेस