Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल में जेठानी ने Ankita Lokhande के लिए होस्ट की बर्थडे पार्टी, सेलिब्रेशन से गायब सास! फोटोज वायरल

    जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया। अंकिता के पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने अपनी लेडी लव को स्पेशल फील कराने का मौका नहीं छोड़ा। अंकिता का ससुराल में भी धूमधाम से बर्थडे मनाया गया। एक शानदार पार्टी भी रखी गई जिसे उनकी जेठानी ने ही होस्ट किया था। सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 21 Dec 2024 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    अंकिता लोखंडे ने ससुराल में मनाया जन्मदिन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवित्र रिश्ता की अर्चना बनकर घर-घर में मशहूर हुईं अदाकारा अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराया है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया और वो भी ससुराल में। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता लोखंडे की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। जब एक्ट्रेस बिग बॉस 17 में थीं, तब उनकी सास ने उन पर शब्दों के बाण चलाए थे जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। हालांकि, सास-बहू के बीच अब रिश्ता बिल्कुल ठीक है। बिग बॉस से निकलने के बाद से ही अंकिता अक्सर अपनी सास के साथ खूबसूरत पल बिताती हुई नजर आती हैं। यहां तक कि सास ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की मुबारकबाद भी दी थी। मगर अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी सास नहीं दिखाई दीं।

    अंकिता ने ससुराल में मनाया जन्मदिन

    दरअसल, अंकिता लोखंडे के लिए उनकी जेठानी ने जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में उनका पूरा परिवार और दोस्त नजर आए, लेकिन एक्ट्रेस की सास और मां नहीं दिखाई दीं। अंकिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ पोज दे रही हैं जिसमें वह अपने पति विक्की, जेठ-जेठानी, उनके बच्चे और ससुर के साथ पोज दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें- पैरेंट्स बने Ankita Lokhande और Vicky Jain! 'प्यारी राजकुमारी' का रखा ये क्यूट नाम, शेयर किया वीडियो

    Ankita Lokhande Family

    Ankita Lokhande with husband and in laws- Instagram

    बाकी फोटोज में भी अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन और जेठानी के फोटोज क्लिक करा रही हैं और केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मेरी शानदार फैमिली के लिए, इस खूबसूरत बर्थडे पार्टी के चलते मैं अभी भी सातवें आसमान पर हूं। मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

    जेठानी पर लुटाया प्यार

    अंकिता लोखंडे के लिए जन्मदिन की पार्टी उनकी जेठानी ने होस्ट की। एक्ट्रेस ने अपनी जेठानी को दुनिया की सबसे अच्छी भाभी बताया है। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे पति और जेठानी (भाभी) को खास तौर पर धन्यवाद जिन्होंने हर डिटेल पर बहुत मेहनत की है। भाभी आप जानती हैं कि मुझे क्या खुशी देता है और आपकी विचारशीलता ने मेरा दिल छू लिया है। आप शानदार भाभी हैं और मैं बहुत लकी हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

    इस पार्टी से एक्ट्रेस की सास और मां गायब थीं, जिन्हें एक्ट्रेस ने याद किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक्ट्रेस से पूछा कि उनकी सास कहां हैं। उनकी ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या Sanjay Leela Bhansali के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट