Bigg Boss में जिससे खाया थप्पड़, अब उसी के साथ खाना बनाएंगे Samarth Jurel, अभिषेक संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss Season 17 में समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का थप्पड़ कांड बहुत पॉपुलर हुआ था। शो में अभिषेक ने समर्थ जुरेल को जोरदार थप्पड़ मारा था। दोनों के बीच इस लड़ाई के बाद अब फिर से वे साथ आ रहे हैं। अभिषेक कुमार के साथ लाफ्टर शेफ सीजन 2 में काम करने पर समर्थ जुरेल ने चुप्पी तोड़ी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादिय शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) का थप्पड़ कांड आखिरकार कौन भूल सकता है। थप्पड़ वाला एपिसोड बिग बॉस का सबसे ज्यादा देखने वाला एपिसोड था। हालांकि, थप्पड़ मारने के बावजूद आज दोनों के बीच बॉन्ड अच्छा है। यहां तक कि समर्थ और अभिषेक ने एक शो के लिए हाथ भी मिलाया है और दोनों छोटे पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार बिग बॉस के बाद कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) में नजर आने वाले हैं। दिलचस्प बात है कि शो में दोनों पार्टनर के रूप में नजर आएंगे और अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे। इस शो को करने पर समर्थ जुरेल ने बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि बिग बॉस के बाद अभिषेक संग उनकी बॉन्डिंग कैसी है।
अभिषेक को बताया भाई
न्यूज18 के साथ बातचीत में समर्थ जुरेल ने बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद अभिषेक कुमार के साथ उनका बॉन्ड सुधर गया है और आज वह बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ गए हैं। एक्टर ने कहा, "अभिषेक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह अब मेरे भाई की तरह हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हमदर्द बनने चले थे Vivian Dsena, सारा की बात सुनकर पहुंचे Karanveer के पास, मिला ऐसा जवाब
Samarth Jurel - Instagram
बिग बॉस के बाद सुधारा बॉन्ड
समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार के बारे में आगे कहा, "बिग बॉस शो के दौरान मुझे वाकई उस तरह की वाइब नहीं आती थी, लेकिन शो के बाद हमने बहुत सारी बातें कीं और मिले। वह एक अच्छे इंसान हैं। उनके साथ रहना बहुत मजेदार होने वाला है। इसलिए वह यहां हैं। मुझे लगता है कि वह शो में मेरे पार्टनर हैं और हमने पहले एपिसोड की शूटिंग एक साथ की थी।"
Samarth Jurel - Instagram
क्या था बिग बॉस का थप्पड़ कांड?
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय और उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल आए थे। ईशा के चक्कर में अभिषेक और समर्थ के बीच कई बार लड़ाई हो गई थी। समर्थ, ईशा के एक्स से इस कदर चिढ़ गए थे कि वह उन्हें बार-बार पोक कर रहे थे। एक एपिसोड में समर्थ जुरेल, अभिषेक को उकसा रहे थे जिसके बाद गुस्से में अभिनेता ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस कारण उन्हें निकाल भी दिया गया था, लेकिन वह दोबारा लौट आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।