Laughter Chefs 2 के इस स्टार को जब शराबी ने मारा था थप्पड़, बीवी से कहा था- 'अब मैं कभी शादी...'
एक कॉमेडियन ने एक पॉडकास्ट में अपने संघर्ष और गरीबी के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि वह एक शो में गया था जहां उसे एक शराबी ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद कॉमेडियन ने क्या कदम उठाया है इसके बारे में कॉमेडियन ने बताया है। इन दिनों यह सेलेब लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री तक का सफर तय करने से पहले कई सितारे एक संघर्ष से गुजर चुके हैं। कॉमेडियन भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल ही में, सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। कमाई के लिए छोटे-मोटे काम करने के अलावा एक बार उन्हें एक शराबी ने थप्पड़ भी मार दिया था जिसने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था।
सुदेश लहरी टीवी के फेमस कॉमेडियन हैं। कपिल शर्मा शो समेत उन्होंने कई टीवी शोज में कॉमेडी का तड़का लगाया है। वह इन दिनों भारती सिंह होस्टेड लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में नजर आ रहे हैं। हाल ही में, सुदेश ने बताया कि पॉपुलर हने से पहले आखिर सुदेश ने कितनी परेशानी झेली है।
शराबी ने मार दिया था थप्पड़
सुदेश लहरी ने अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में कहा, "एक बार मैं एक शो कर रहा था। वहां एक शराबी था, वह अचानक स्टेज पर आया, मेरा कॉलर पकड़ा और मुझे थप्पड़ मारा। मेरा माइक गिर गया। मेरे सभी साथी उसे पीटने के लिए तैयार थे, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। बाद में मैं बहुत निराश हुआ। मैं सोचने लगा कि ‘मैं आखिर कर क्या रहा हूं, ये कौन लोग हैं, ये प्रतिभा और कला की कद्र नहीं करते।’ मैं घर लौटा और अपनी पत्नी से कहा, ‘मैं कभी भी शादियों में परफॉर्म नहीं करूंगा।'
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन Sudhesh Lehri ने 22 साल छोटी Nia Sharma को किया प्रपोज, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Sudesh Lehri - Instagram
चाय-सब्जी बेचते थे सुदेश लहरी
सुदेश लहरी आज भले ही किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन कभी वह पाई-पाई के लिए तरसा करते थे और छोटे-मोटे काम कर अपनी जरूरतों को पूरा करते थे। कॉमेडियन ने कहा, "मैंने बचपन में बहुत मेहनत की है। मैंने गरीबी देखी है। मैंने छोटी-छोटी दुकानों में काम किया है, चाय बनाई है, मैंने कई कारखानों में काम किया है, मैं जूते बनाता था। मैंने सब्जियां बेची हैं। अमीरों को झूठ नहीं बोलना पड़ता, लेकिन गरीब होने के कारण हमें अक्सर झूठ बोलना पड़ता है जब साहूकार पैसे मांगते हैं। यह सब मेरे लिए एक्टिंग कोर्स की तरह काम करता है।"
लाफ्टर शेफ 2 से पहले सुदेश लहरी कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, ड्रामा कंपनी और कॉमेडी सर्कस का जादू जैसे कॉमेडी टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ जूते और कपड़े रखने के लिए इस बॉलीवुड अभिनेता ने खरीदा 3 BHK फ्लैट, कहा- 'हर 6 महीने में करता है शिफ्ट'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।