Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ जूते और कपड़े रखने के लिए इस बॉलीवुड अभिनेता ने खरीदा 3 BHK फ्लैट, कहा- 'हर 6 महीने में करता है शिफ्ट'

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 06:08 PM (IST)

    आप किसी ऐसे अभिनेता के बारे में जानते हैं जिसने सिर्फ जूते या कपड़ों के लिए कोई घर खरीदा हो? आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ अपने महंगे कपड़े और जूते रखने के लिए मुंबई में एक 3 बीएचके फ्लैट खरीदा है। आइए आपको इस अभिनेता के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    इस अभिनेता के पास कपड़े रखने के लिए है अलग घर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे अपनी शान-ओ-शौकत के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। कोई अपनी डाइट पर लाखों रुपये उड़ाता है तो किसी के पास गाड़ियों का महंगा कलेक्शन है। ऐसा ही एक अभिनेता है जिसे महंगे कपड़े और जूतों का शौक है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस अभिनेता ने अपने कपड़ों और जूतों के लिए एक तीन बीएचके फ्लैट खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं। एंटरटेनमेंट, क्या कूल हैं हम और शर्मा जी की लग गई जैसी फिल्मों में काम कर चुके कृष्णा अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल कॉमेडियन भी हैं। हाल ही में, अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने कपड़ों और जूतों के लिए एक नया घर खरीदा है, जहां वह हर 6 महीने में महंगे आइटम्स को शिफ्ट करते हैं।

    कपड़े-जूते के लिए खरीदा घर

    कृष्णा अभिषेक को लग्जरी ब्रांड के कपड़ों और जूतों का बहुत शौक है और सालों से वह अपने कलेक्शन बढ़ा रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह के साथ उन्होंने बातचीत में कहा, "मैंने एक घर खरीदा है और इसे बुटीक में बदल दिया है।" यह सुनकर परमीत सेठी चौंक गए और अर्चना ने कहा, "हां उन्होंने अपने कपड़े और जूते रखने के लिए सिर्फ 3 BHK फ्लैट खरीदा है।" कृष्णा ने मुस्कुराते हुए बताया, "मैं हर छह महीने में चीजें शिफ्ट करता रहता हूं।" अर्चना ने मजाक में कहा कि उनका बेटा आयुष्मान भी उन्हीं के हाइट का है और जब शिफ्टिंग के दौरान वह जो भी फेंके, उसे आयुष्मान को दे दें।

    यह भी पढ़ें- ''मांगने पर नहीं दिया तो चुरा...''Krushna Abhishek ने Govinda की अलमारी से निकाला उनका कीमती समान, खुद कुबूला सच

    Krushna Abhishek - Instagram

    मामा के महंगे कपड़े पहनते थे कृष्णा

    कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह कभी अपने मामा गोविंदा के लग्जरी कपड़े पहनते थे और उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह कितने लग्जरी हैं। उन्हें तो लगता था कि D & G (Dolce and Gabbana) ब्रांड गोविंदा और डेविड धवन का है, क्योंकि उस दौर में दोनों कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके थे। कृष्णा ने कहा कि आज वह महंगे ब्रांड्स से रूबरू हुए हैं।

    Krushna Abhishek - Instagram

    कपिल शर्मा शो द ग्रेटेस्ट इंडियन कपिल शो में नजर आ चुके कृष्णा इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो में पहुंचे Govinda ने भांजे की लगा दी क्लास, बीच शो में कृष्णा को कह दिया 'गधा'