Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के शो में पहुंचे Govinda ने भांजे की लगा दी क्लास, बीच शो में कृष्णा को कह दिया 'गधा'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:20 PM (IST)

    फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज के लिए फेमस गोविंदा जल्द ही कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं। शो में एक्टर चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने भांजे को शो में गधा कह रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा....

    Hero Image
    कपिल के शो में खत्म होगी मामा-भांजे की दुश्मनी!

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की अनबन के बारे में हर कोई जानता है। एक वक्त था जब दोनों के बीच की नोकझोंक से खबरों का बाजार गर्म रहता था। सुपरस्टार की वाइफ सुनीता आहूजा ने भी अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा कृष्णा के कारण नहीं बनेंगी। इस सब के गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है जो कपिल शर्मा के शो का है। एक्टर फाइनली अपने भांजे के शो में पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा को देख भांजी हो जाती हैं इमोशनल

    कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो का एक नया प्रोमो सामने तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा के चीची मामा यानी गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत करते दिख रहे हैं। गोली लगने के हादसे के बाद अभिनेता फिट एंड फाइन हीरो की तरह नजर आ रहे हैं।

    पहली क्लिप में गोविंदा शक्ति कपूर को उनके अफेयर के लिए छेड़ते हैं। वहीं जैसे ही कृष्णा की एंट्री होती है तो मामा-भांजे को गले लगता देख कृष्णा की बहन आरती इमोशनल हो जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐡𝐢𝐡𝐢 𝐡𝐚𝐡𝐚🫢🤪 (@hasna.nahi.hai)

    बीच शो में भांजे को क्यों कहा गधा?

    आगे मामा से मिलने की खुशी में कृष्णा कहते हैं, 'लंबे समय बाद मिले हैं, अब मैं आपको जानें नहीं दूंगा'। आगे की क्लिप में कृष्णा, कीकू शारदा को दिखाते हुए सामने बैठे गेस्ट से कहते हैं कि उन्होंने एक गधा पाला हुआ है तो गोविंदा उनकी चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में उन्हें भी गधा कह देते हैं।

    दरअसल कुछ समय पहले कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव नाम का एक शो कर रहे थे जिसमें उन्होंने अपने मामा गोविंदा को बतौर गेस्ट इनवाइट किया था लेकिन एक्टर उस वक्त वहां नहीं पहुंचे थे। इस बात का कॉमेडियन को काफी बुरा लगा था।

    ये भी पढ़ें- बेकरारी हुई खत्म, जारी हुआ Pushpa 2 का आइटम सान्ग, श्रीलीला के हाई-एनर्जी डांस मूव्स से चढ़ेगा Kissik का फीवर

    गोविंदा को लगी थी गोली

    गोविंदा को पिछले दिनों पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्टूबर में उन्हें अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। शो में चीची इस घटना का भी जिक्र करते हैं। एक्टर कहते हैं कि जब अस्पताल में शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने आईं तो हंसते हुए बोलीं कि जब सुनीता घर से बाहर थी तो तुम्हें गोली किसने मार दी।

    ये भी पढ़ें- Amaran में दिखाया गया इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का नंबर, भड़के छात्र ने मेकर्स को भेजा 1 करोड़ का लीगल नोटिस