Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amaran में दिखाया गया इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का नंबर, भड़के छात्र ने मेकर्स को भेजा 1 करोड़ का लीगल नोटिस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:19 PM (IST)

    साई पल्लवी की हालिया रिलीज फिल्म अमरन कानूनी पचड़े में पड़ती नजर आ रही है। फिल्म के एक सीन में दिखाएं फोन नंबर पर एक स्टूडेंट ने मेकर्स को करोड़ों का नोटिस भेजा है। फिल्म में उसके पर्सनल नंबर दिखाए जाने के बाद उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसे देखते हुए उसने ये कड़ा कदम उठाया है।

    Hero Image
    अमरन में दिखाया गया इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट का नंबर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों कई विवादों के चलते चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारतीय सेना पर विवादित बयान देने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग उठी थी। अब खबर आ रही है कि साई की फिल्म अमरन पर चेन्नई के स्टूडेंट ने 1.1 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट ने मेकर्स को क्यों भेजा नोटिस?

    चेन्नई के एक इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट वीवी वागीसन ने साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस के पीछे की वजह उसका मोबाइल नंबर बताई जा रही है। वागीसन का कहना है कि फिल्म देखकर साई के फैंस उसे लगातार फोन कर रहे हैं। वह इन फोन कॉल्स से परेशान हो गया है और यह सब फिल्म के निर्माताओं की गलती के कारण हुआ है। लिहाजा अब उसने मुआवजे के तौर पर मेकर्स से 1.1 करोड़ रुपये की मांग की है।

    किस सीन में दिखाया पर्सनल नंबर?

    'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमरन' में साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के किरदार सिंधु रेबेका वर्गीस और मेजर मुकुंद के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया जाता है। सीन में सिंधु अपने हीरो की ओर एक कागज फेंकती है जिस पर उसका मोबाइल नंबर लिखा होता है। उसी सीन में स्टूडेंट वागीसन का पर्सनल मोबाइल नंबर स्क्रीन पर शो हो जाता है। अब साई के फैंस छात्र को लगातार फोन किए जा रहे हैं और एक्ट्रेस से बात कराने की डिमांड कर रहे हैं।

    ठीक से सोने और पढ़ने में हो रही दिक्कत

    वीवी वागीसन ने मेकर्स को भेजे कानूनी नोटिस में बताया कि इस गलती के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'फिल्म की रिलीज के बाद से, मैं सो नहीं पा रहा हूं, पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं, अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर पा रहा हूं। जैसे ही मैं अपना फोन चालू करता हूं, अनजान लोग मुझे कॉल करने लगते हैं। मैं कैब बुक करने और कॉल/रिसीव करने में भी असमर्थ हूं'। 

    'नंबर नहीं बदल सकता'

    अपने वकील के माध्यम से, वागीसन ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजते हुए कहा कि उनका फोन नंबर तुरंत फिल्म से हटा दिया जाए और उनकी हुई परेशानी के लिए ₹1.1 करोड़ मुआवजे के रूप में दिए जांए। उन्होंने कहा, "मैं अपना फोन नंबर नहीं बदलना चाहता क्योंकि यह मेरे आधार, बैंक कार्ड और अन्य शैक्षणिक प्लेटफार्मों से लिंक्ड है'।